विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

राजद नेता रघुवंश प्रसाद के आवास से जेवरात चोरी

राजद नेता रघुवंश प्रसाद के आवास से जेवरात चोरी
प्रतीकात्मक फोटो
पटना: बिहार की राजधानी पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के हवाई अड्डा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित आवास से जेवरात और कुछ कीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गया।

हवाई अड्डा पुलिस थाना प्रभारी तनिक कुमार ने कहा कि चोरों ने रविवार को सुबह कौटिल्य नगर क्षेत्र में विधायक कालोनी स्थित सिंह के आवास से कुछ सामान चुरा लिया। कुमार ने कहा कि चोर पहली मंजिल पर स्थित रसोई का दरवाजा तोड़कर घुसे और तीन कमरों को खंगाला और एक अलमीरा भी तोड़ दी।

उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित किए हैं। चोरी के समय मकान में कोई भी नहीं था। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। कुमार ने चोरी गए जेवरात की कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि चोरी गए सामान की सूची बनाई जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, राजद, रघुवंश प्रसाद सिंह, चोरी, जेवरात चोरी, पटना, Bihar, Patna, RJD Leader, Raghuvansh Prasad Singh, Stolen, Jwelary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com