विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी के खिलाफ चारा घोटाले में जांच की याचिका खारिज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी के खिलाफ चारा घोटाले में जांच की याचिका खारिज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: कई करोड़ रुपये के चारा घोटाले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

कोर्ट का निर्णय बुधवार बुधवार को आया। इस मामले की सुनवाई अक्टूबर 2014 में कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था।

नीतीश कुमार और शिवानंद तिवारी के लिए यह राहत भरा आदेश है। सीबीआई इससे पहले कोर्ट के कह चुकी है कि इन दोनों को आरोपी बनाने का कोई फादया नहीं है क्यों को केस में कोई दम नहीं है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि वह दोनों लोगों की मामले से संबंधित जांच कर चुका है और उन्हें कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे दोनों को आरोपी बनाया जा सके।

यह अपील मिथिलेश कुमार सिंह ने की थी जिनका अब कहना है कि वह मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चारा घोटाला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवानंद तिवारी, सीबीआई जांच, झारखंड हाईकोर्ट, Fodder Scam, Chief Minister Nitish Kumar, Shivanand Tiwari, CBI Inquiry, Jharkhand High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com