विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

बिहार : दो इंजीनियरों की हत्या पर कंपनी ने सरकार से मांगा एक करोड़ रु.का मुआवजा

बिहार : दो इंजीनियरों की हत्या पर कंपनी ने सरकार से मांगा एक करोड़ रु.का मुआवजा
फाइल फोटो
पटना: बिहार के दरभंगा जिले में दो अभियंताओं की हत्या के बाद सड़क निर्माण में जुटी निजी कंपनी ने मृतक अभियंताओं (इंजीनियरों)  के परिजनों के लिए सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। कंपनी ने कर्मचारियों के लिए उचित सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराने की गुहार भी सरकार से लगाई है। दरभंगा जिले में बहेड़ी थाना क्षेत्र में पिछले महीने निजी कंपनी बीएससी-सी एंड सी के दो अभियंताओं की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घटना के बाद कर्मचारियों में डर व्‍याप्‍त है
हरियाणा की बीएससी-सी एंड सी कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि घटना के बाद से सड़क निर्माण में लगे अभियंताओं और कर्मचारियों में डर है। सुरक्षा और मुआवजा मिलने से उनमें विश्‍वास जगेगा।

रंगदारी नहीं देने पर कर दी गई थी इन इंजीनियरों की हत्‍या
पुलिस के अनुसार, जबरन वसूली की रकम नहीं दिए जाने के कारण 26 दिसंबर को निजी कंपनी बीएससी-सी एंड सी के दो अभियंताओं ब्रजेश कुमार और मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया है। पुलिस ने इस मामले में संतोष झा गिरोह के अपराधियों के हाथ होने के संकेत दिए हैं। पुलिस ने झा की बहन मुन्नी देवी और उसके पति को गिरफ्तार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, दरभंगा, इंजीनियरों की हत्‍या, Bihar, Darbhanga, Darbhanga Engineers Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com