विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2016

बिहार : चलती रेलगाड़ी से दो महिलाओं को फेंका, एक की मौत

बिहार : चलती रेलगाड़ी से दो महिलाओं को फेंका, एक की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने चलती रेलगाड़ी से दो महिलाओं को धक्का दे दिया, जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई और दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा, "पश्चिम चंपारण में बेतिया रेलवे स्टेशन के पास एक रेलगाड़ी से दो महिलाओं को जबरन धकेल दिया गया।"

दोनों महिलाओं की पहचान उत्तर प्रदेश की ममता मिश्रा और श्वेता वर्मा के रूप में की गई है। वे नरकटियागंज-हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहीं थी, जहां यह हादसा हुआ।

पुलिस ने कहा कि श्वेता वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ममता मिश्रा एक सरकारी अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों को पकड़ने और उनकी पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पश्चिम चंपारण, नरकटियागंज-हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ममता मिश्रा, श्वेता वर्मा, Bihar, West Chaparan, Narkatiaganj-Hajipur Intercity Express, Mamata Mishra, Shweta Varma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com