विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

बिहार : शराब नहीं मिली तो पुलिस जवान ने की आत्महत्या

बिहार : शराब नहीं मिली तो पुलिस जवान ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के एक जवान ने कथित तौर पर शराब नहीं मिलने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, सासाराम स्थित बीएमपी-दो का जवान राजकिशोर शर्मा (34) बीएमपी परिसर स्थित आवासीय कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। शर्मा ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। अचेतावस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना के कनौली गांव का निवासी था। मृतक के दोस्तों ने बताया कि राजकिशोर आदतन शराब पीने वाला था। राज्य में शराबबंदी की घोषणा के बाद से ही वह परेशान चल रहा था।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि मौत के कारणों की सही जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। ढिल्लो ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक राजकिशोर दो-चार दिनों से बेचैन था।

इधर, बीएमपी-दो के कमांडेंट परवेज अख्तर के मुताबिक, राजकिशोर का पूरा करियर विवादों से भरा रहा था। राजकिशोर नौकरी के दौरान पांच बार निलंबित हो चुका था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, रोहतास, बिहार सैन्य पुलिस, बीएमपी, राजकिशोर शर्मा, शराब बंदी, नीतीश कुमार सरकार, Bihar, Rohtas, Bihar Military Police, BMP, Rajkishore Sharma, Alcohol
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com