 
                                            प्रतिकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        - खबर से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए
- कथित पाकिस्तानी झंडे को गुरुवार को जब्त कर लिया गया है
- निजी टीवी चैनल द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद झंडा जब्त किया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                बिहारशरीफ: 
                                        बिहार में नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ की खराडी कॉलोनी में एक घर पर पाकिस्तान के जैसा झंडा लगे होने की खबर से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और कथित पाकिस्तानी झंडे को गुरुवार को जब्त कर लिया।
बिहारशरीफ की खराडी कॉलोनी निवासी अनवारुल हक के घर पर लगे पाकिस्तान के जैसे झंडे को एक निजी टीवी चैनल द्वारा दिखाए जाने पर अनुमंडल अधिकारी सुधीर कुमार और पुलिस उपाधीक्षक सैफुर्रहमान मौके पर पहुंचे और उक्त झंडे को जब्त कर लिया।
परिस्थिति को भांपते हुए हक के परिजनों ने अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही उक्त झंडे को उतार लिया था। अधिकारी इस झंडे को अपने साथ ले गए।
अनुमंडल अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है कि उक्त झंडा पाकिस्तान का झंडा है या नहीं और इसे घर के उपर किसलिए लगाया गया था।
हक समारोह आयोजन के लिए टेंट, फर्नीचर और अन्य सामग्री आपूर्ति करने का काम करता है । उसकी बेटी शबाना अनवर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह मुहर्रम को लेकर पिछले पांच साल से अपने घर पर झंडा लगाते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है।
कथित पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने की खबर टीवी चैनलों पर दिखाए जाने पर विपक्षी दलों ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर प्रहार शुरू कर दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं, भाजपा की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के प्रवक्ता दानिश रिजवान से आरोप लगाया कि बिहार को जम्मू कश्मीर बनाने के प्रयास जारी हैं। बिहार में इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                बिहारशरीफ की खराडी कॉलोनी निवासी अनवारुल हक के घर पर लगे पाकिस्तान के जैसे झंडे को एक निजी टीवी चैनल द्वारा दिखाए जाने पर अनुमंडल अधिकारी सुधीर कुमार और पुलिस उपाधीक्षक सैफुर्रहमान मौके पर पहुंचे और उक्त झंडे को जब्त कर लिया।
परिस्थिति को भांपते हुए हक के परिजनों ने अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही उक्त झंडे को उतार लिया था। अधिकारी इस झंडे को अपने साथ ले गए।
अनुमंडल अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है कि उक्त झंडा पाकिस्तान का झंडा है या नहीं और इसे घर के उपर किसलिए लगाया गया था।
हक समारोह आयोजन के लिए टेंट, फर्नीचर और अन्य सामग्री आपूर्ति करने का काम करता है । उसकी बेटी शबाना अनवर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह मुहर्रम को लेकर पिछले पांच साल से अपने घर पर झंडा लगाते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है।
कथित पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने की खबर टीवी चैनलों पर दिखाए जाने पर विपक्षी दलों ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर प्रहार शुरू कर दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं, भाजपा की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के प्रवक्ता दानिश रिजवान से आरोप लगाया कि बिहार को जम्मू कश्मीर बनाने के प्रयास जारी हैं। बिहार में इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
