विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

नीतीश अब चाहते हैं कि बिहार के बच्चों को विदेशी शराब की लत लगे : मांझी

नीतीश अब चाहते हैं कि बिहार के बच्चों को विदेशी शराब की लत लगे : मांझी
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
पटना: हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) बिहार में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर एक अप्रैल से 'वाइन फॉर नीतीश कैबिनेट' अभियान प्रारंभ करेगा। हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों को शराब की बोतलें भेजी जाएंगी।

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि नीतीश की शराबबंदी केवल नौटंकी है। सरकार ऐसे फैसले ले रही है, जिसका क्रियान्वयन उसके बूते के बाहर की चीज है।

उन्होंने कहा, 'नीतीश सरकार एक अप्रैल से बिहार में उस शराब की बिक्री पर रोक लगाने जा रही है जो भारत में बनी है। इसका सीधा मतलब है कि सरकार पूरी तरह से शराब पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहती क्योंकि इससे राजस्व घटेगा।'

मांझी ने नीतीश के देसी शराब पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश अब चाहते हैं कि बिहार के बच्चों को विदेशी शराब की लत लगे। मांझी ने बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार, शराबबंदी, विदेशी शराब, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा, Jitan Ram Manjhi, Nitish Kumar, Bihar Liquor Ban, Hindustani Awam Morcha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com