विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

पटना में दिनदहाड़े ज्वैलर की गोली मारकर हत्या

पटना में दिनदहाड़े ज्वैलर की गोली मारकर हत्या
पटना: बिहार की राजधानी पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, 'सोनाली ज्वेलर्स' के मालिक रविकांत सुबह करीब 10 बजे राजापुर पुल के पास अपनी दुकान खोलने आए थे, तभी अपराधियों ने उन्हें करीब से कई गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा, 'अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।' मृतक के परिजनों के मुताबिक, पिछले छह महीने से एक अपराधी गिरोह जबरन पैसों की मांग कर रहा था। हालांकि, पुलिस ऐसी किसी भी सूचना से इंकार कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पटना, ज्‍वेलर की हत्‍या, श्रीकृष्‍णपुरी, बिहार में बढ़ता अपराध, Bihar, Patna, Jeweller Murder, Crime In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com