 
                                            केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव (फाइल फोटो)
                                                                                                                        - केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव के सुरक्षा काफिले की जीप से टक्कर
- युवक का नाम राहुल कुमार है, उम्र 18 साल
- दुर्घटना में 6 पुलिसकर्मी भी घायल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                पटना: 
                                        केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव के सुरक्षा काफिले में शामिल एक जीप से टक्कर लगने के बाद 18 साल के मोटरसाइकिल सवाल की मौत हो गई। यह जानकारी पटना पुलिस ने साझा करते हुए बताया कि इस हादसे में जीप में सवार छह सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं।
पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
पटना जिले में देवदाहन गांव के पास केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव के सुरक्षा काफिले में शामिल जीप और एक मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई। धनरुआ थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मृत युवक का नाम राहुल कुमार है और उसकी उम्र 18 साल थी। उन्होंने बताया कि मंत्री के मसौढी से पटना मुख्यालय लौटने के क्रम में हुए इस हादसे में घायल हुए छह पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने संसदीय क्षेत्र में उजाला कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद पटना लौट रहे मंत्री रामकृपाल ने इस हादसे को दुखद बताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
पटना जिले में देवदाहन गांव के पास केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव के सुरक्षा काफिले में शामिल जीप और एक मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई। धनरुआ थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मृत युवक का नाम राहुल कुमार है और उसकी उम्र 18 साल थी। उन्होंने बताया कि मंत्री के मसौढी से पटना मुख्यालय लौटने के क्रम में हुए इस हादसे में घायल हुए छह पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने संसदीय क्षेत्र में उजाला कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद पटना लौट रहे मंत्री रामकृपाल ने इस हादसे को दुखद बताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, पटना में दुर्घटना, Minister Of State For Rural Development, Ram Kripal Yadav, Patna
                            
                        