विज्ञापन

मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई... दिल चीर रहे संन्यास के बाद विनेश फोगाट के ये शब्द

Vinesh Phogat became emotional: संन्यास का ऐलान करते हुए अपनी मां को याद कर इमोशनल हो गईं विनेश फोगाट, जानें पोस्ट करते हुए क्या कुछ कहा.

मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई... दिल चीर रहे संन्यास के बाद विनेश फोगाट के ये शब्द
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat Goodbye to Wrestling: एक दिन पहले तक देश में खुशी का माहौल था. लोग विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीद जगा रहे थे, लेकिन 7 अगस्त को सूरज ज्यों-ज्यों ऊपर चढ़ना शुरू हुआ. त्यों-त्यों यह खुशी गम में तब्दील होती गई. आखिरकार दोपहर में भारतीय कुश्ती संघ ने भी पुष्टि करते हुए साफ कर दिया कि वजन कुछ ज्यादा होने की वजह से विनेश को टूर्नामेंट से डिसक्वालिफाइड कर दिया गया है. एकाएक मिले इस दुःख को विनेश भी संभाल नहीं सकीं. जिसके बाद उन्हें खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा था कि वह डिहाइड्रेशन से बेहोश हो गई थीं. मौजूदा समय में वह ठीक हैं, लेकिन वह पूरी तरह से हार चुकी हैं. 

मुश्किल की घड़ी में हर किसी को अपनी मां की याद आती है. शायद यही वजह है कि देश की जुझारू बेटी ने अपनी मां को याद करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया है. विनेश ने लिखा है, ''मां कुश्ती मुझसे जीत गई. मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.''

एक दिन पहले मां से वीडियो कॉल पर की थी बात 

सेमी फाइनल मुकाबले में इतिहास रचने के बाद विनेश फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह अपनी मां के साथ खुशी का इजहार करते हुए नजर आ रही थीं. हालांकि, उनकी खुशी को पता नहीं किसकी नजर लग गई. वह ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और गम में तब्दील हो गई.

यह भी पढ़ें- ''मेरी हिम्मत...'', टूटे दिल के साथ विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Asian Champions Trophy: भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई... दिल चीर रहे संन्यास के बाद विनेश फोगाट के ये शब्द
India at Paris 2024 Olympics, Day 13: Neeraj Chopra, Indian Hockey Team Semifinal, Aman Sehrawat, Wrestling, Hockey, Athletics Match Result and Updates
Next Article
Olympics 2024 Updates, Day 13 India: नीरज चोपड़ा को सिल्वर, हॉकी टीम को ब्रॉन्ज, पहलवान अमन सेमीफाइनल में हारे