
टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में ऊंची कूद T63 के पैरा एथलीट शरद कुमार (Sharad Kumar) ने 1.83 मीटर की कूद लगाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. शरद रियो पैरालिंपिक में छठे नंबर पर रहे थे. वहीं, मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के नाम यह 10वां मेडल है. पैरालिंपिक में भारत के एथलीट कमाल का परफॉर्मेंस कर एक के बाद एक मेडल जीत रहे हैं. शरद कुमार और मरियप्पन के मेडल जीतने के बाद पूरा देश सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर पैराएथलीट खिलाड़ियों को बधाई दी है.
10 medals in Paralympics and we are not done as yet! What a performance Team India
— taapsee pannu (@taapsee) August 31, 2021
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने भी ट्वीट कर शरद कुमार को मेडल जीतने की बधाई दी है मोदी जी ने अपने ट्वीट में लिखा 'शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी, उन्हें बधाई.'
The indomitable @sharad_kumar01 has brought smiles on the faces of every Indian by winning the Bronze Medal. His life journey will motivate many. Congratulations to him. #Paralympics #Praise4Para pic.twitter.com/uhYCIOoohy
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2021
Our star has done it again! @189thangavelu bags #Silver for #India in his 2nd consecutive @Paralympics outing with a Season Best #HighJump of 1.86 mtrs!????✨ #Praise4Para #Tokyo2020 #ParaAthletics #ParalympicsTokyo2020 #Paralympics #StrongerTogether@ParaAthletics @Tokyo2020hi pic.twitter.com/qUwkQ649Y0
— Paralympic India ???????? #Cheer4India #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 31, 2021
मरियप्पन थंगावेलु ने 1.86 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर मेडल जीत लिया. पैरालिंपिक्स खेलों में यह उनका दूसरा मेडल है, इससे पहले वो रियो 2016 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. इस बीच, शरद कुमार ने 1.83 मीटर के अपने सत्र के सर्वश्रेष्ठ अंक को हासिल करने के बाद ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
VIDEO: '100% दिया और नतीजा निकला' : NDTV से बोलीं सिल्वर मेडल विजेता भाविना पटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं