टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जेवलिन थ्रो फाइऩल (Men's javelin throw finals) में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के बीच मुकाबला होना है. दोनों ही खिलाड़ी अपने देश का जेवलिन थ्रो में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ग्रुप ए से नीरज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है तो वहीं ग्रुप बी से पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. फैन्स अब फाइनल मुकाबले का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. जेवलिन थ्रो के फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे को चुनौती देंगे, इसको लेकर अब चर्चा जोर पकड़ रही है.
नीरज को वॉलीबाल और कबड्डी थी पसंद, मोटापे से थे परेशान फिर जेवेलियन थ्रो में ऐसे बने स्टार
Pakistan's Arshad Nadeem and India's Neeraj Chopra , vying for gold in javelin throw in Tokyo Olympics . pic.twitter.com/BMTgbfIM5F
— mna49er (@nauman_arbab) August 5, 2021
पहले ही कोशिश में नीरज ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई
जेवलिन थ्रो के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत के नीरज ने पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर का भाला फेंककर फाइनल में जगह बना ली थी. ग्रुप ए में नीरज के भाले ने जितनी दूरी तय की थी उतनी दूरी उस ग्रुप में किसी दूसरे थ्रोअर ने हासिल नहीं की थी. दूसरे नंबर पर जर्मनी के जोनांस वैटर रहे थे जिन्होंने 85.64 मीटर का भाला फेंका था.
पूल बी से क्वालीफाई किया पाकिस्तान के अरशद ने
पूल बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem of Pakistan) ने 85.16 मीटर भाला फेंककर टॉप 12 में जगह बनाई थी और फाइऩल में पहुंचे थे. अरशद भी ग्रुप बी में टॉप पर रहे थे. जेवलिन थ्रो में अरशद ने पाकिस्तान का नाम रौशन किया है. नदीम एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रह चुके हैं. बता दें कि अरशद पहले क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन बाद में उन्होंने जैवलिन थ्रो में अपना करियर चुना. जैवलिन थ्रो में अरशद पाकिस्तान के सुपरस्टार हैं और पाकिस्तान भी उनसे मेडल की उम्मीद कर रहा है.
India's Neeraj Chopra and Pakistan's Arshad Nadeem will be competing in the Men's Javelin Throw Finals.
— Christopher Kanagaraj (@CKReview1) August 4, 2021
Final: 7th Aug, 4:30 PM IST#Olympics pic.twitter.com/HDMX6qZp6K
ओलंपिक में भारत-पाकिस्तान
क्रिकेट में तो भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan in Olympic) के बीच की लड़ाई जगजाहिर है. लेकिन अब जेवलिन थ्रो के फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के खिलाड़ी एक दूसरे को चुनौती देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर अभी से भी दोनों को लेकर बातें होने लगी है. अपने-अपने खिलाड़ी को दोनों देश अभी से भी फाइनल के लिए शुभकामनाएं दे रहा है.
Tokyo Olympics: कौन है अदिति अशोक, जो भारत को गोल्फ में पहली बार दिला सकती है मेडल, जानें सबकुछ
कब है फाइनल
जेवलिन थ्रो का फाइऩल 7 अगस्त को भारत के समय के अनुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecaste) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं और साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग (Live Stream) सोनी लिव ऐप (SonyLIV) और जियो टीवी पर होगा.
VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं