विज्ञापन
2 years ago

Tokyo Olympic: ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 1-2 से हराकर फाइऩल में जगह बना ली है. चौथे क्वार्टर में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं हो पाया.हार के बाद भी भारतीय महिला टीम के पास मेडल जीतने का मौका है. भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलेगी. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रमक खेल दिखाया और शुरूआत में गुरजीत कौर ने गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी. लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने मुकाबले में वापसी की. दूसरे क्वार्टर और तीसरे क्वार्टर में गोल दागकर अर्जेंटीना की टीम भारत से मुकाबले में आगे हो गई. बता दें कि हाफ टाइम के बाद से अर्जेंटीना ने भारत पर दवाब बनाया और जल्द ही दूसरा गोल दागकर भारत पर बढ़त बना ली. दूसरा गोल अर्जेंटीना ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए हासिल करने में कामयाबी पाई. इसके बाद भारतीय टीम के पास गोल बनाने का मौका नहीं मिला. हालांकि चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों से में किसी भी टीम की ओर से गोल नहीं हो पाया. आखिर में अर्जेटीना की टीम 2-1 से सेमीफाइनल मैच जीतने में सफल हो गई. 6 अगस्त को भारतीय महिला टीम ग्रेट ब्रिटेन के साथ ब्रान्ज मेडल मैच खेलेगी.

दूसरी ओर एक तरफ जहां भारतीय पहलवान रवि कुमार बुधवार कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर तोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे को वहीं दीपक पूनिया 86 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में यूएसए के मौरिस डेविड टेलर से 10-0 से हार गए हैं. रवि दहिया ने भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का किया.  लवलीना बोरगोहेन का सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर बुसेनाज़ सुरमेनेली से हार गई हैं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम में सफल रहीं. लवलीना भारत की तीसरी बॉक्सर बनीं हैं जिनके नाम ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कमाल दर्ज है. मैरी कॉम और विजेंदर सिंह ने ओलंपिक में बॉक्सिग में ब्रान्ज मेडल जीता था. आज भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) का सेमीफाइनल है इसके अलावा पदक की उम्मीद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से भालाफेंक प्रतियोगिता (Javelin throw) में हैं. नीरज ने अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया है. उन्होंने अपने पहले ही राउंड में 86.65 मीटर का थ्रो करके फाइनल में जगह बना ली. क्वालीफिकेशन मार्क के लिए नीरज को 83.50 मीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला थ्रो करके फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 

Here Are The Live Updates From Tokyo Olympics 2020

भारतीय महिला हॉकी में मिली हार
भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 6 अगस्त को खेलेगी
भारतीय महिला टीम हारी
ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 2-1 से हराकर फाइऩल में जगह बना ली है. चौथे क्वार्टर में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं हो पाया.हार के बाद भी भारतीय महिला टीम के पास मेडल जीतने का मौका है. भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलेगी
सेमीफाइनल में भारत की 1-2 से हार
सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत को 1-2 से हरा दिया है लेकिन भारतीय टीम ब्रान्ज मेडल के लिए खेलेगी.

पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिला, गोल करने में नाकाम
चौथे क्वार्टर में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की ओर से गोल नहीं हो सकता है. इस समय भी अर्जेंटीना भारत ने आगे हैं.
चौथे क्वार्टर का खेल शुरू, भारत पर अर्जेंटीना की बढ़त
तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने अहम गोल करके भारत पर बढ़त बना ली है. आखिरी क्वार्टर का खेल खेला जा रहा है.
तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म, भारत पर अर्जेंटीना ने 2-1 की बनाई बढ़त
तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म, भारत पर अर्जेंटीना ने 2-1 की बनाई बढ़त, तीसरे क्वार्टर के शुरूआत में अर्जेंटीना ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बनाया दूसरा गोल. भारत पर बना दवाब
अर्जेंटीना ने पेनल्टी के जरिए बनाया दूसरा गोल, भारत पिछड़ा
अर्जेंटीना की ओर से दूसरा गोल, भारत 2-1 से पिछड़ा
अर्जेंटीना की ओर से तीसरे क्वार्टर में दूसरा गोल दागा गया है, भारत 2-1 से इस समय पिछड़ गया है.
आखिरी 30 मिनट का खेल शेष
हाफ टाइम के बाद खेल शुरू, स्कोर 1-1 की बराबरी पर
हाफ टाइम के बाद खेल शुरू, भारत और अर्जेंटीना की टीम शानदार खेल खेल रही है. दोनो ओर से आक्रमक खेल खेला जा रहा है.
भारतीय महिला टीम को हाफ टाइम तक एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर मिले हैं लेकिन महिला टीम इसे गोल में नहीं बदल पाए हैं.
हाफ टाइम तक भारत और अर्जेंटीना 1-1 की बराबरी पर
दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने एक गोल करके स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया था. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर है.
भारत और अर्जेंटीना के बीच रोमांचक मैच खेला जा रहा है
दोनों ही टीमें इस समय बराबीर पर है. मैच का रोमांच अपने चरम पर है. भारत आज का मैच जीतती है तो गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेगी.
अर्जेंटीना ने की वापसी
दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने गोल दागकर मैच में वापसी कर ली है.
पहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने बनाई अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त
पहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने बनाई अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त
पहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने बनाई अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त
पहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने बनाई अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त
भारतीय महिला टीम को बढ़त
महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के साथ शुरू हो गया है. गुरजीत कौर ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली है.
सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम आगे, गुरजीत कौर ने दागा पहला गोल
सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बनाई बढ़त
86 किलोग्राम वर्ग में दीपक पूनिया का मुकाबला शुरू
86 किलोग्राम वर्ग में दीपक पूनिया और मौरिस डेविड टेलर के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला शुरू
रवि दहिया ने शानदार परफॉर्में कर मेडल किया पक्का
रवि दहिया के जीत के साथ ही भारत के नाम अब 4 पदक हो गए हैं.
रवि दाहिया ने सिल्वर मेडल किया पक्का
भारतीय पहलवान रवि दहिया ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है
भारतीय पहलवान रवि कुमार बुधवार यहां कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर तोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे। कम से कम रजत पदक पक्का किया.
कुश्ती में रवि दहिया ने मेडल किया पक्का, फाइनल में बनाई जगह
कुश्ती में रवि दहिया ने मेडल किया पक्का, फाइनल में बनाई जगह
रवि दहिया की शानदार वापसी
रवि दहिया की शानदार वापसी, दूसरे राउंड में दिखाया दम
रवि दहिया पिछड़े
रवि दहिया पर कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव पर बनाई बढ़त
रवि दहिया और दीपक पूनिया का सेमीफाइनल, जीते तो मेडल पक्का
रवि दहिया का सामना कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव तो वहीं दीपक पूनिया का सेमीफाइनल यूएसए के मौरिस डेविड टेलर से
रवि दहिया और दीपक पूनिया का सेमीफाइन
रवि दहिया और दीपक पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला 2.45 पर शुरू होगा, जीते तो मेडल पक्का
पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने फोन से लवलीना से की बात
पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने टोक्‍यो ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट लवलीना से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी है. बता दें कि पीएम ने ट्वीट करके भी लवलीना के प्रयास की तारीफ की और उन्हें मेडल जीतने की बधाई दी है.
बुधवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा है
लवलीना को पीएम मोदी जी ने दिया प्यारा संदेश
23 साल की उम्र में लवलीना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
लवलीना के नाम ब्रॉन्ज मेडल
बॉक्सिंग में लवलीना के नाम ब्रॉन्ज मेडल
बॉक्सिंग में लवलीना के नाम ब्रॉन्ज मेडल, ऐसा कमाल करने वाली भारत की तीसरी बॉक्सर बनी और साथ ही दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर बनीं. मैरी कॉम के बाद रचा इतिहास
लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर से हारीं
लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बॉक्सर से हारीं, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम
लवलीना को पहले राउंड में मिली हार
पहले राउंड में बुसेनाज़ सुरमेनेली ने जीत हासिल की है. लवलीना को पहले राउंड में मिली हार.
बॉक्सर लवलीना का सेमीफाइऩल मुकाबला, जल्द ही
बॉक्सर लवलीना लिए बड़ा दिन, विश्व चैंपियन बुसेनाज़ सुरमेनेली के खिलाफ मुकाबला
भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना (Lovlina Borgohain) के लिए आजका दिन बेहद ही खास होने वाला है. असम में जन्मी मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं के 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के सामने रिंग में उतरेंगी.
कुश्ती का सेमीफाइनल आज 2 बजकर 45 मिनट पर
57 किग्रा सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान रवि दहिया का मुकाबला कजाखस्तान के नुरीस्‍लाम से होगा तो वहीं दीपक पूनिया का सेमीफाइऩल मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा.
पहलवानी- महिला पहलवान अंशु मलिक के पास अभी भी मेडल जीतने का मौका
रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में
57 किग्रा वर्ग में रवि दहिया और 86 किग्रा वर्ग में दीपक पूनिया ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रवि ने 14 4 से बुल्‍गानिया के खिलाफ मुकाबला जीता है तो वहीं दीपक ने चीन के शेन को 6-3 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बना ली है. दोनों भारतीय पहलवान मेडल से एक जीत दूर हैं.
रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पुहंचे
रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
पहलवानी में दीपक पूनिया का कमाल
दीपक पूनिया पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के पहले दौर में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं
दीपक पूनिया भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारत के दीपक पूनिया पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के पहले दौर में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में पुहंच गए हैं.
पहलवान रवि दाहिया का शानदार आगाज
महिला पलवान अंशु मलिक हारी
भारतीय पहलवान अंशु मलिक टोक्यो ओलंपिक की महिला 57 किग्रा स्पर्धा के पहले दौर में यूरोपीय चैंपियन बेलारूस की इरिना कुराचकिना के खिलाफ हारी.
भारतीय पहलवान रवि दाहिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारतीय पहलवान रवि दाहिया तोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
शिवपाल सिंह नहीं कर पाए फाइनल के लिए क्वालीफाई
जेवेलिन थ्रो में भारत के शिवपाल सिंह फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं.
रवि दहिया, दीपक पूनिया और अंशु मलिक के लिए बड़ा दिन
कुश्‍ती में रवि दहिया (57 किलो), दीपक पूनिया और अंशु मलिक पर रहेगी नजर
पाकिस्‍तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम फाइनल में
शिवपाल सिंह ने दूसरी कोशिश में 74.80 मीटर का थ्रो फेंका है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्‍तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम ने दूसरी कोशिश में 85.16 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बना ली है. 4 अगस्त को इसका फाइनल खेला जाना है. भाला फेंक का फाइनल 7 अगस्त को भारत के समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.
जेवेलिन थ्रो के ग्रुप बी में शिवपाल सिंह ने अपना पहला थ्रो 76.40 मीटर का फेंका है
जेवेलिन थ्रो के ग्रुप बी में शिवपाल सिंह ने अपना पहला थ्रो 76.40 मीटर का फेंका है. शिवपाल से भी है मेडल की उम्मीद
देखें कैसे नीरज ने पहली ही कोशिश में मचाया धमाल
जेवेलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के बाद अब शिवपाल सिंह से उम्मीद है
जेवेलिन थ्रो का फाइनल अब 7 अगस्त को
जेवेलिन थ्रो में 83मीटर थ्रो का क्वीलफिकेशन मार्क रखा गया था. नीरज ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर थ्रो करके पहली ही कोशिश में अपना स्थान फाइनल के लिए पक्का कर लिया. अब फाइनल 7 अगस्त को खेला जाएगा.
जेवेलिन थ्रो: भारत के नीरज चोपड़ा फाइनल में
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता के ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में बुधवार को यहां 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई. ओलंपिक में पदार्पण कर रहे चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com