विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2021

भारतीय ओलिंपिक दल ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, खिलाड़ियों से बोले, पूरे देश को आप पर गर्व है

Tokyo Olympics 2020: राष्ट्रपति भवन द्वारा साझा की गयी तस्वीरों में सभी खिलाड़ियों को मुस्कुराते हुए और तालियां बजाते हुए देखा जा सकता है. समूह में बैडमिंटन में रजत जीतने वालीं पीवी सिंधु की मुस्कुराते हुए तस्वीर आयी. इस मौके पर राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों के साथ बात की

भारतीय ओलिंपिक दल ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, खिलाड़ियों से बोले, पूरे देश को आप पर गर्व है
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ भारतीय ओलिंपिक दल
नयी दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को हाल ही में तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित करने वाले भारतीय दल की राष्ट्रपति भवन में मेजबानी की. राष्ट्रपति की तरफ से दल के लिए कल्चरल सेंटर में चाय पान का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाकी खिलाड़ियों के अलावा स्वर्ण  पदक विजेता नीरज चोपड़ा और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भी मौजूद  रहीं. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के लिए जो आप गौरव लेकर आए हैं, उस पर पूरे देश को गर्व है. भारत ने खेलों के महाकुंभ में इस बार सात पदक जीते जो इतिहास में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. और सबसे खास बात नीरज चोपड़ा का पहली बार ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार स्वर्ण पदक लाना रहा, जिसने भारत को पदक तालिका में 48वें नंबर पर रहा. 

राष्ट्रपति भवन द्वारा साझा की गयी तस्वीरों में सभी खिलाड़ियों को मुस्कुराते हुए और तालियां बजाते हुए देखा जा सकता है. समूह में बैडमिंटन में रजत जीतने वालीं पीवी सिंधु की मुस्कुराते हुए तस्वीर आयी. इस मौके पर राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों के साथ बात की. इससे पहले कोविंद ने खिलाड़ियों को बधाई दी थी. खेलों के दौरान राष्ट्रपति ने ट्विवटर पर सिंधु को बधाई देते हुए कहा था, 'मिस सिंधु ने नियमितता, लगन और उत्कर्षता के नए मानक स्थापित किए हैं.'

कुछ ऐसी ही प्रशंसा उन्होंने कांस्य पदक जीतने वाली बजरंग पुनिया की भी की थी, जब उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय कुश्ती में ये खास पल हैं.' गोल्फ में सभी को चौंकाते हुए नंबर चार पर रहने वाली अदिति अशोक की तारीफ भी राष्ट्रपित ने की थी.  कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, आप बहुत ही शांत और स्थितर चित्त के साथ खेलीं. साहस और क्षमता के प्रभावी प्रदर्शन के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई.'

VIDEO: बॉक्सर लवलीना बोरगोहैन ने ओलिंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com