भारत के मिथुन मंजूनाथ (Mithun Manjunath) और अश्मिता चालिहा (Ashmita Chaliha) ने बुधवार को सिंगापुर में अपने अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर उलटफेर किया जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Singapore Open) के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही. मंजूनाथ ने हमवतन और वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) को पुरुष एकल के पहले दौर के मुकाबले में एक घंटे में 21-17, 15-21, 21-18 से हराया जबकि अश्मिता ने महिला एकल में थाईलैंड की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16, 21-11 से बाहर का रास्ता दिखाया.
दुनिया के 77वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ अगले दौर में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन से भिड़ेंगे जबकि अश्मिता को चीन के हेन युई के खिलाफ खेलना है.
अच्छी फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय (HS Prannoy) भी दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे. पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले प्रणय ने थाईलैंड के सितिकोम थमासिन को 21-13, 21-16 से हराया. वह अगले दौर में तीसरे वरीय चोउ टिएन चेन से भिड़ेंगे जिन्हें उन्होंने हाल में मलेशिया ओपन में हराया था.
🇮🇳 shuttlers put up 🔝 class performances to enter the pre-quarters of #SingaporeOpen2022 🌟👏#SingaporeOpenSuper500#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/SoutMV6Vw7
— BAI Media (@BAI_Media) July 13, 2022
इससे पहले सिंधू को महिला एकल के पहले दौर में दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी बेल्जियम की लियाने टैन को 21-15, 21-11 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु अगले दौर में वियतनाम की थुइ लिन एनगुएन से भिड़ेंगी.
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Sania Nehwal) ने भी इंडिया ओपन में हमवतन मालविका बंसोड के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करते हुए 21-18, 21-14 की जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया.
* VIDEO: “सीरीज की शुरुआत ऐसे की जाती है”, टीम के प्रदर्शन पर Mohammed Shami का शानदार जवाब
* कोहली को ट्रोल करने वाली Barmy Army पर भारी बड़े भारतीय फैंस, यूं दिया करारा जवाब
* विस्फोटक पारी के बाद ‘हिटमैन' शर्मा ने यूं जीता दिल, स्टैंड पर गेंद लगने वाली बच्ची से जाकर की बात
चौबीस साल के मंजूनाथ ने श्रीकांत के खिलाफ पुरुष एकल मुकाबले में तेज शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई. उन्होंने पूरे गेम के दौरान बढ़त बरकरार रखते हुए आसानी से पहला गेम जीत लिया. श्रीकांत ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई और फिर बढ़त में लगातार इजाफा करते हुए गेम जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया.
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मंजूनाथ ने बेहतर नियंत्रण दिखाते हुए ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बनाई. श्रीकांत ने 16-15 के स्कोर पर बढ़त हासिल की लेकिन मंजूनाथ ने 18-18 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया.
मंजूनाथ इस साल की शुरुआत में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और उन्हें जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से हटना पड़ा था. उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और ओडिशा सुपर 100 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वह बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे.
महिला एकल में दुनिया की 66वें नंबर की खिलाड़ी अश्मिता ने 5-10 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ अंक के साथ बढ़त बनाई और फिर पहला गेम जीत लिया.
असम की इस 22 साल की खिलाड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए 7-2 की बढ़त बनाई. बुसानन ने स्कोर 6-7 किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने लगातार नौ अंक के साथ जीत सुनिश्चित की.
* विराट कोहली के 2nd ODI में खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानिए जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा
* लंदन की सड़कों पर MSD, पार्थिव पटेल और Pant की विकेटकीपर तिकड़ी निकली घूमने, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
इससे पहले सिंधु ने धीमी शुरुआत की. वह 1-4 से पीछे थी लेकिन 7-7 के स्कोर पर बराबरी हासिल करने में सफल रही. भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-8 से आगे थी और फिर उन्होंने आसानी से पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में सिंधु ने बेहतर शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई. टैन ने लगातार तीन अंक के साथ बढ़त को कम किया लेकिन सिंधू को गेम और मैच जीतने में अधिक दिक्कत नहीं हुई.
पूजा डांडू और आरती सारा सुनील की महिला युगल जोड़ी ने हू लिंग फेंग और लिन शियाओ मिन की चीनी ताइपे की जोड़ी के टूर्नामेंट से हटने पर दूसरे दौर में जगह बनाई.
हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप और दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी समीर वर्मा हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
कश्यप को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ सीधे गेम में 14-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि समीर को एकतरफा मुकाबले में चीन के ली शी फेंग के खिलाफ 10-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं