
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच (ENG vs IND) में भारतीय प्लेइंग 11 में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम ना होने पर इंग्लैंड की फैन आर्मी बार्मी आर्मी (Barmy Army) ने स्टार बल्लेबाज को एक बार फिर ट्रोल करने का प्रयास किया. तीसरे टी20 मैच के दौरान जोस बटलर (Jos Buttler) को रन आउट करते हुए कोहली को ग्रोइन इंजरी को गई थी, जिसकी वजह से उन्हें मंगलवार को खेले गए मैच से बाहर रखा गया.
इस बीच बार्मी आर्मी ने मौका देखते हुए कोहली को ये कह कर ट्रोल किया कि खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से ‘निकाला' गया है. कोहली का हालिया फॉर्म लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले कई समय से भारतीय बल्लेबाज ने कोई बड़ी या शतकीय पारी (Virat Kohli Last Century) नहीं खेली है. लेकिन इसके बावजूद तीनों फॉर्मेट में उनका औसत 50 के करीब बना हुआ है.
हालांकि बार्मी आर्मी ने कोहली को अपने निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट किया, जिसका भारतीय फैंस ने करारा जवाब दिया है. पहले वनडे में इंग्लिश बल्लेबाजों के बुरी तरह फेल होने पर टीम इंडिया के प्रशंसकों ने उन्हें इस तरह घेरा.
Roy + Root + Stokes = Kohli's total in the game today, lads
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 12, 2022
This is disrespectful u guys are crossing limits...
— saqib???????? (@iamsaquibafzal) July 12, 2022
What Root z doing in ODI
— the_name_is_Bond (PARODY) (@BOND_PARODY) July 12, 2022
Bhai ???????????????? pic.twitter.com/UlgdqEThEr
— ???? (@Pashiii2425) July 12, 2022
एक समय पर भारत के लिए रन बरसाने वाले कोहली के बल्ले से रन नहीं निकलना सेलेक्टर्स के लिए भी चिंता का कारण है. इस बीच कई क्रिकेट पंडितों ने टीम में उनके जगह पर भी सवाल उठाए हैं. कोहली ने आखिरी बार 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ एक डे-नाइट टेस्ट में शतक जड़ा था.
* विस्फोटक पारी के बाद ‘हिटमैन' शर्मा ने यूं जीता दिल, स्टैंड पर गेंद लगने वाली बच्ची से जाकर की बात
* एक जीत और भारत ने PAK को पछाड़ा, आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में हासिल किया ये स्थान
* ‘हिटमैन' और ‘गब्बर' की जोड़ी ने रिकॉर्ड बुक में भी ढाया कहर, लेकिन सचिन-सौरव की जोड़ी आज भी नंबर-1
द ओवल में मंगलवार को रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. जसप्रीत बुमराह के पेस के आगे बुरी तरह मात खाने के बाद मेजबान टीम सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट, जेसन रॉय और लियाम लिविंगस्टोन को बुमराह ने शून्य पर आउट किया. इसके अलावा स्टार गेंदबाज ने जॉनी बेयरस्टो (7 रन), ब्रायडन कारसे (15 रन) और डेविड विली (21 रन) को आउट कर मैच में कुल 6 विकेट लिए.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं