पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. शमी अब वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय (Mohammed Shami Records) बन चुके हैं. उन्होंने द ओवल में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे (ENG vs IND) में तीन विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया. अनुभवी भारतीय गेंदबाज ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर और क्रेग ओवरटन का विकेट चटकाया. उन्होंने 150 विकेट अपने नाम करने के लिए 80 वनडे का सहारा लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इसके लिए 97 मैच खेले थे.
वनडे फॉर्मेट में 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय (मैचों के मामले में):
मोहम्मद शमी - 80 मैच
अजीत अगरकर - 97 मैच
जहीर खान - 103 मैच
इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे ने मोहम्मद शमी का एक इंटरव्यू लिया, जिसे बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया है.
कोच ने शमी से मैच से पहले उनकी मानसिकता के बारे में पूछा. जिसका एक शानदार जवाब देते हुए भारतीय स्टार ने कहा, “लड़को ने बेस्ट परफॉर्म किया है और उदाहरण पेश किया है कि सीरीज की शुरुआत इस तरह की जाती है”.
Picking his 1⃣5⃣0⃣th ODI wicket ????
— BCCI (@BCCI) July 13, 2022
Bowling in tandem with @Jaspritbumrah93 ????@MdShami11 discusses it all with Bowling Coach Paras Mhambrey after #TeamIndia's comprehensive win in the first #ENGvIND ODI. ???? ???? - By @RajalArora
Full interview ???? ????https://t.co/OX5XkQT9cW pic.twitter.com/8YoEFmpZGj
* कोहली को ट्रोल करने वाली Barmy Army पर भारी बड़े भारतीय फैंस, यूं दिया करारा जवाब
* विस्फोटक पारी के बाद ‘हिटमैन' शर्मा ने यूं जीता दिल, स्टैंड पर गेंद लगने वाली बच्ची से जाकर की बात
* एक जीत और भारत ने PAK को पछाड़ा, आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में हासिल किया ये स्थान
इसी के साथ शमी अफगानिस्तान के राशिद खान और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के तीसरे गेंदबाज भी बन गए. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (77 मैच) पहले और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (78 मैच) दूसरे स्थान पर हैं.
सबसे तेज 150 वनडे विकेट:
मिचेल स्टार्क - 77 मैच
सकलैन मुश्ताक - 78 मैच
मोहम्मद शमी - 80 मैच
राशिद खान - 80 मैच
ट्रेंट बोल्ट - 80 मैच
इस मैच में सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत की घातक गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड की टीम मंगलवार को सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 19वे ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं