विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2021

अभिनव बिंद्रा ने बतायी वजह क्यों अगला ओलिंपिक भारतीय खिलाड़ियों के लिए पेचीदा होगा

Olympic 2020: गुजरे तोक्यो ओलिंपिक में भारत के इतिहास का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हुआ. कुल सात पदक आए. 2024 ओलिंपिक में उम्मीदें बढ़ने जा रही हैं, लेकिन बिंद्रा की राय कुछ अलग ही है

अभिनव बिंद्रा ने बतायी वजह क्यों अगला ओलिंपिक भारतीय खिलाड़ियों के लिए पेचीदा होगा
मुंबई:

ओलिंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने वीरवार को कहा कि तीन साल का छोटा चक्र होने के कारण पेरिस ओलिंपिक तक का सफर पेचीदा होगा. इस अनुभवी निशानेबाज ने हाल ही में संपन्न तोक्यो ओलिंपिक में भारत के प्रदर्शन की सराहना भी की.

उन्होंने कहा, ‘यह ऐतिहासिक प्रदर्शन था और हमने अब तक सबसे ज्यादा सात पदक जीते. शानदार जीत और दिल टूटने वाली हार के भी पल आये, लेकिन खेल में यह सब होता है. हमारी लय बन गई है.' उन्होंने कहा, ‘अगला ओलिंपिक चक्र पेचीदा होगा क्योंकि यह तीन साल का ही है. आम तौर पर खिलाड़ी ओलिंपिक के बाद एक साल आराम और रिकवरी करते हैं लेकिन इस बार उन्हें तुरंत लौटना होगा.'

वह ईएलएमएस स्पोटर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वेबिनार में बोल रहे थे. तोक्यो ओलिंपिक कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित हाकर 2021 में हुए. इससे अब पेरिस ओलिंपिक 2024 में तीन ही साल का समय रह गया है जिसमें क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट और कोटे भी कम होंगे. निश्चित ही,  अनुभवी और पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की यह बिल्कुल सही और भारतीय खिलाड़ियों के लिए नसीहत की तरह है. और भारतीयों को अपना प्लान इसी बात को ध्यान में रखकर बनाना होगा. 

VIDEO: ओलिंपिक में लवलीना ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता था. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com