अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह (आठ टैकल अंक) के शानदार खेल के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 34-33 से हराया. पटना के कप्तान नीरज ने भी पांच टैकल अंक जुटाये लेकिन टीम को आखिरी मिनटों में खराब खेल का खामियाजा भुगतना पड़ा.
Surjeet & Co. casually plotting one of the best comebacks this season #ProKabaddiLeague #ProKabaddi #PKLSeason10 #HarSaansMeinKabaddi #BLRvPAT #BengaluruBulls #PatnaPirates pic.twitter.com/PPZsgAeh30
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 8, 2024
मैच के 27वें मिनट में पटना की टीम 24-14 के बड़े अंतर से आगे थी. सुरजीत और रन सिंह ने इसके बाद सुपर टैकल कर बेंगलुरु की मैच में वापसी करायी लेकिन आखिरी तीन मिनट में टीम आठ अंक (25-33) से पिछड़ रही थी.
सुशील ने शानदार रेड कर पटना के दो खिलाड़ियों में मैदान से बाहर किया. सुरजीत ने इसके बाद संदीप कुमार का शानदार टैकल करके पटना को ऑल आउट कर इस अंतर को कम किया. पटना की टीम इसके बाद दबाव में आ गयी और बेंगलुरु ने मुकाबला जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं