विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2021

टोक्यो पैरालिंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बोले PM मोदी- बिना किसी दबाव के खेलिए- Video

Tokyo Paralympics 2020:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो 2020 (Paralympics 2020) पैरालंपिक खेल में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की

टोक्यो पैरालिंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बोले PM मोदी- बिना किसी दबाव के खेलिए- Video
पदक का दबाव लिये बिना टोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिये : मोदी ने पैरा एथलीटों से कहा

Tokyo Paralympics 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो 2020 (Paralympics 2020) पैरालंपिक खेल में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस बार भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट टोक्यो में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. पीएम ने सभी पैरा एथलीट से बात करने के बाद कहा, आप तिरंगा लेकर टोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो पदक ही नहीं जीतेंगे बल्कि नये भारत के संकल्पों को भी नयी ऊर्जा देने वाले हैं. पीएम ने अपने संवाद में सभी पैरा-एथलीट खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया. पीएम ने कहा, नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दवाब नहीं बनाता है. अब आपको अपना 100 फीसदी देना है. सामने कौन सा खिलाड़ी है इसके बारे में नहीं सोचना है.

ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ नाश्ते में पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया 'चूरमा', तो सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम, देखें Photos

उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा ,‘‘ जब मैं नया नया प्रधानमंत्री बना और दुनिया भर के नेताओं से मिलता था जिनका रूतबा बड़ा है और कद भी बड़ा है. मेरी पृष्ठभूमि भी आपकी ही तरह थी और देश में भी लोगों को शंका रहती थी कि मैं कैसे काम करूंगा. मैं जब दुनिया के नेताओं से हाथ मिलाता तो यह नहीं सोचता था कि नरेंद्र मोदी हाथ मिला रहा है. मैं सोचता था कि मेरे पीछे मेरे सौ करोड़ देशवासी हैं और मुझे आत्मविश्वास की कमी कभी महसूस नहीं होती थी.''

साथियों एक खिलाड़ी के तौर पर आप जानते हैं मैदान पर फिजिकल स्ट्रेंथ की जरूरत है उतनी ही मानसिक स्ट्रेंथ की भी जरूरत होती है. इसलिए आज देश खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की बातों का ध्यान रख रहा है. हमारे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी छोटे गांव और कस्बों से आते हैं. उनके लिए एक्सपोजर एक चुनौती है, लेकिन अब यह तय किया गया है कि खिलाड़ियों को इसके लिए भी पहले से ही ट्रेनिंग दी जाएगी. इन खिलाड़ियों को देखकर मुझे भरोसा है कि पैरालंपिक खेल आप अच्छा करेंगे. आज देश आपके साथ है. 

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ आप असली चैम्पियन है. आपने जिंदगी के खेल में संकटों को हराया है और कोरोना महामारी से बढी परेशानियों में भी अभ्यास नहीं रूकने दिया. ‘यस वी विल डू इट , वी कैन डू इट' को आपने चरितार्थ करके दिखाया. एक खिलाड़ी के रूप में पदक अहम है लेकिन नयी सोच का भारत अपने खिलाड़ियों पर पदक के लिये दबाव नहीं बनाता.''

नीरज चोपड़ा को इस मोटी इनामी रकम पर नहीं देना होगा इन्कम टैक्स लेकिन...

उन्होंने कहा ,‘‘ आप बिना किसी मानसिक बोझ के , सामने कितना मजबूत खिलाड़ी है उसकी चिंता किये बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कीजिये. तिरंगा लेकर आप तोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो पदक ही नहीं जीतेंगे बल्कि नये भारत के संकल्पों को नयी ऊर्जा भी देंगे. मुझे यकीन है कि आपका जोश और हौसला तोक्यो में नये कीर्तिमान गढेगा.''

VIDEO: 'अब वर्ल्ड चैंपियनशीप में जोर लगाऊंगा' : NDTV से बोले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com