विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ नाश्ते में पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया 'चूरमा', तो सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम, देखें Photos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो (Tokyo olmpics) ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की

ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ नाश्ते में पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया 'चूरमा', तो सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम, देखें Photos
पीएम ने नीरज चोपड़ा को खिलवाई चूरमा तो सिंधु को खिलाई आइसक्रीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो (Tokyo) ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की. भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भालाफेंक में पीला तमगा जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है. मोदी ने चोपड़ा और पी वी सिंधू (PV Sindhu) से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की । सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं. वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थी.  इस दौरान पीएम मोदी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलवाया तो वहीं पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम भी खाई.

भारतीय ओलिंपिक दल ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात, खिलाड़ियों से बोले, पूरे देश को आप पर गर्व है

भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरूष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट की. प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की. ओलंपिक से दो पदक लेकर लौटे कुश्ती दल से भी प्रधानमंत्री ने बातचीत की. तोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता.

हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की मां के साथ वाली इस तस्वीर ने जीत लिया करोड़ो भारतीयों का दिल

अनुशासनात्मक कारणों से निलंबित पहलवान विनेश फोगाट , सीमा बिस्ला , अंशु मलिक और कोच जगमंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे. भारोत्तोलक (weightlifting) मीराबाई चानू ने पहले ही दिन रजत पदक जीतकर भारत के अभियान की शुरूआत की थी. मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीता. भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाई.

VIDEO: 'अब वर्ल्ड चैंपियनशीप में जोर लगाऊंगा' : NDTV से बोले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com