Maheshwari Chauhan- Anant Jeet Singh Naruka: भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका की जोड़ी को पेरिस ओलंपिक स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट के कांस्य पदक मुकाबले में चीन की यितिंग जियांग और लियू जियानलिन की जोड़ी से एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को 48 निशाने के फाइनल मैच में 44-43 से शिकस्त मिली. महेश्वरी अपने 24 निशाने में से तीन में चूकीं, जबकि नरूका दो मौकों पर निशाने से चूके. भारत ने पहली बार इस स्पर्धा के मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था और जिस तरह से भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन राउंड में प्रदर्शन किया था, उससे उनसे मेडल की उम्मीद थी.
एक अंक से मेडल से चूकी भारतीय जोड़ी
चीन की यितिंग जियांग ने दूसरे राउंड में तीन शॉट मिस किए थे, जबकि लियू जियानलिन ने शुरुआती दो राउंड में कोई शॉट मिस नहीं किए थे. पहले राउंड के बाद भारतीय जोड़ी, चीनी जोड़ी के खिलाफ 7-8 से पीछे थी, लेकिन दूसरे राउंड में भारतीय जोड़ी 14-14 की बराबरी पर रही. इसके बाद भारतीय जोड़ी के पास बढ़त बनाने का मौका था लेकिन महेश्वरी तीसरे राउंड का आखिरी शॉट नहीं लगा पाईं. वहीं चीन की यितिंग जियांग ने भी तीसरे राउंड का आखिरी शॉट मिस किया था. ऐसे में दोनों ही टीमें 20-20 की बराबरी पर रहीं.
भारतीय टीम के लिए चौथे राउंड में महेश्वरी एक बार फिर आखिरी शॉट पर चूक गईं. लेकिन बाकी शूटर्स ने आखिरी के तीन राउंड में कोई शॉट मिस नहीं किए. आखिरी में भारत का स्कोर 43 का रहा, जबकि चीनी जोड़ी का स्कोर 44 का रहा. ऐसे में भारत को कांस्य पदक मैच में एक अंक से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में किया था बेहतरीन प्रदर्शन
महेश्वरी-अनंतजीत की जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया था और कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था. भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन के पहले चरण के बाद 49 अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर थी. पहले दौर में नरूका ने 25 में से 25 और महेश्वरी ने 24 शॉट निशाने पर लगाए.
दूसरे दौर में महेश्वरी के 25 शॉट लगे, जबकि नरूका दूसरी और पांचवीं सीरिज में चूककर 23 अंक ही बटोर सके. तीसरे दौर में महेश्वरी ने 25 और नरूका ने 24 अंक बटोरे. भारतीय जोड़ी का क्वालीफिकेशन में कुल स्कोर 146 का रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं