विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

Paris Olympics: टोक्यो में दिल टूटने से लेकर पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने तक, कुछ ऐसा रहा मनु भाकर का सफऱ

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: मनु भाकर ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं.

Paris Olympics: टोक्यो में दिल टूटने से लेकर पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने तक,  कुछ ऐसा रहा मनु भाकर का सफऱ
Paris olympics 2024 मनु भाकर जीता कॉन्स पदक

Manu Bhaker: मनु भाकर ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं. मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता. किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे.

टोक्यो 2020, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में आखिर क्या हुआ था

19 वर्षीय मनु भाकर ने पहली सीरीज में 98/100 स्कोर किया, जिससे वह दूसरे स्थान पर रहीं थी. लेकिन इसके बाद अपनी दूसरी सीरीज में उनकी पिस्टल खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें पूरी पिस्टल नहीं, बल्कि केवल खराब लीवर को बदलने की अनुमति दी गई. इस प्रक्रिया में उन्होंने बहुत समय गंवाया और अपनी स्थिति सुधारने की पूरी कोशिश की. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. वो तब आखिर में 12वीं स्थान पर खिसक गईं और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं.  इस घटना ने उनकी 25 मीटर पिस्टल और मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं को भी प्रभावित किया.

तीन साल तक की कड़ी मेहनत और अब पेरिस में ्ब्रॉन्ज मेडल

टोक्यो 2020 में मेडल न जीत पाने के बाद मनु काफी निराश हो गईं थी. लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खुद को आगे के लिए तैयार करना शुरू कर दिया था. मनु ने उसेन बोल्ट की आत्मकथा पढ़कर खुद का हौसला बढ़ाया. कोच जसपाल राणा के साथ मिलकर मनु ने फिर से ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास दिखाकर आज मनु ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही हैं. 

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतकर रचा इतिहास

पेरिस 2024, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में मनु भाकर ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और तीसरे नंबर पर रहकर उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. अब फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मनु ने इतिहास रच दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com