विज्ञापन

Paris Olympics 2024 Day 6 Schedule: स्वप्निल, निकहत जरीन समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, ऐसा है भारत के छठे दिन का शेड्यूल

India Paris Olympics 2024 Day 6 Schedule: खिलाड़ियों ने बैडमिंटन और मुक्केबाजी की स्पर्धाओं में अगले दौर में प्रवेश कर उम्मीद बांध रखी है

Paris Olympics 2024 Day 6 Schedule: स्वप्निल, निकहत जरीन समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, ऐसा है भारत के छठे दिन का शेड्यूल
India Day 6 Schedule Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 Day 6 India Full Schedule: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया तो वहीं देश के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन और मुक्केबाजी की स्पर्धाओं में अगले दौर में प्रवेश कर उम्मीद बांध रखी है, जबकि तीरंदाजी में दिन मिला जुला रहा. वहीं महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला के हारने से टेबल टेनिस की एकल स्पर्धा में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो ) और प्रतिभाशाली निशांत देव (पुरुष 71 किलो) ने बुधवार को यहां ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

पेरिस ओलंपिक: भारत का छठे दिन का कार्यक्रम

भारत का पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को यहां छठे दिन का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार है.

एथलेटिक्स:

पुरुष 20 किलो मीटर पैदल चाल: परमजीत सिंह बिष्ट, आकाशदीप सिंह और विकास सिंह - सुबह 11 बजे

महिला 20 किलोमीटर पैदल चाल: प्रियंका - दोपहर 12:30 बजे

गोल्फ:

पुरुष व्यक्तिगत फाइनल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा - दोपहर 12.30 बजे

निशानेबाजी:

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (फाइनल): स्वप्निल कुसाले - दोपहर 1.00 बजे

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (क्वालीफिकेशन): सिफत कौर सामरा और अंजुम मौदगिल - दोपहर 3.30 बजे

हॉकी:

भारत बनाम बेल्जियम (ग्रुप चरण मैच): दोपहर 1.30 बजे

मुक्केबाजी:

महिला फ्लाईवेट (प्री-क्वार्टरफाइनल): निकहत जरीन बनाम यू वू (चीन) - दोपहर 2.30 बजे

तीरंदाजी:

पुरुष व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन): प्रवीण जाधव बनाम काओ वेनचाओ (चीन) - दोपहर 2.31 बजे

पुरुष व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन): दोपहर 3.10 बजे से

टेबल टेनिस:

महिला एकल (क्वार्टर फाइनल): दोपहर 1.30 बजे से

नौकायन:

पुरुष डिंगी रेस एक: विष्णु सरवनन : दोपहर 3.45 बजे

पुरुष डिंगी रेस दो: विष्णु सरवनन : रेस एक के बाद

महिला डिंगी रेस एक: नेथ्रा कुमानन : शाम 7.05 बजे

महिला डिंगी रेस दो: नेथ्रा कुमानन - रेस एक के बाद.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com