मध्य रेलवे ने बृहस्पतिवार को निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kulase is promoted) को 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और उन्हें विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की. कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में पहला ओलंपिक कांस्य पदक जीता, जिससे पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या तीन हो गई. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में कुसाले के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) से पदोन्नत कर मुंबई में खेल प्रकोष्ठ का ओएसडी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कुसाले की पदोन्नति के लिए आदेश जारी कर दिया गया है.
अभी तक इस पद पर तैनात थे स्वप्निल
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के रहने वाले कुसाले 2015 में मध्य रेलवे के पुणे मंडल में ‘कमर्शियल कम टिकट क्लर्क' के तौर पर भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे. इससे पहले मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था, ‘कुसाले ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह उपलब्धि न केवल भारत की पदक तालिका में इजाफा करती है, बल्कि स्वप्निल को भारतीय निशानेबाजी खेलों में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में स्थापित करती है.'
प्रमोशन के बाद अब पाएंगे करीब इतना मासिक वेतन
हालिया समय तक रेलवे में टीटीआई के पद पर कार्यरत स्वप्निनल कुलासे अभी तक महीने में करीब सत्तर हजार रुपये मानसिक वेतन पाते रहे हैं, लेकिन अब प्रोन्नति के बाद उनका वेतन दो गुने से भी ज्यादा हो जाएगा. ओएसडी के पद उन्हें अनुमानित हर महीने एक लाख चालीस हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें बेसिक वेतन के अलावा बाकी भत्ते भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं