विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2021

Neeraj Chopra ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंकने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हो रहा Video

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में एक नया इतिहास लिखा गया है. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एथलेटिक्स में गोल्ड जीतन वाले पहले भारतीय बन गए थे

Neeraj Chopra ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंकने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हो रहा Video
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में एक नया इतिहास लिखा गया है. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एथलेटिक्स में गोल्ड जीतन वाले पहले भारतीय बन गए थे.फाइनल इवेंट में नीरज ने अपनी पहली ही कोशिश में 87.03 मीटर की दूरी तय की तो वहीं दूसरी कोशिश में उन्होंने वो कमाल कर दिखाया जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया. नीरज ने अपने दूसरे प्रय़ास में 87.58 की दूरी तय करी, जिसके बाद यह साबित हो गया कि वो आज भारत के लिए नया इतिहास लिखने वाले हैं. फाइनल इवेंट में नीरज का यह सर्वेश्रेष्ठ परफॉर्मेंस था. किसी दूसरे एथलीट का भाला इतनी दूरी आखिरी राउंड तक भी नहीं पहुंच पाया था. जेवलिन थ्रो में भारत को यह पहला मेडल है.

एथलेटिक्स में भी भारत के नाम यह पहला ओलंपिक मेडल है. पूरा देश नीरज का जयकारा कर रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा फेंकी गई 87.58 के थ्रो वाला वीडियो खूब वायरल (VIdeo Viral) हो रहा है. फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.  

 जब नीरज ने दूसरे प्रयास में 87.58 का भाला फेंका तो पिछे मुड़कर उन्होंने इसका जश्न दर्शक दीर्घा में बैठे अपने कोच की ओर देखकर मनाया था. नीरज के रिएक्शन से पहले ही पता चल रहा था कि भारतीय एथलीट आज इतिहास रचने वाला है.

बता दें कि ओलंपिक गेम्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में ओवरऑल भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. इससे पहले शूटर अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने 2008 ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जीताने में सफल रहे थे. नीरज के अलावा दूसरा नंबर पर फाइनल इवेंट में चेक रिपब्लिक के जाकुब वैडेलीच ने 86.67 मीटर दूर भाला फेंका तो और वितेस्लाव वेसली 85.44 मीटर की दूरी के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.

VIDEO: लवलीना ने भारत को कांस्य पदक दिलाया​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com