
- लिवरपूल के मोहम्मद सालाह को 2024-25 के लिए पीएफए पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है
- सालाह ने यह पुरस्कार तीसरी बार जीता और वह इस खिताब को तीन बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं
- लिवरपूल के कुल दस खिलाड़ियों ने अब तक पीएफए पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है
PFA Awards 2025: लिवरपूल के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह को 2024-25 के लिए पीएफए पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है. सालाह ने तीसरी बार यह खिताब जीता है. तीन खिताब जीतने वाले सालाह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस खिताब के लिए छह खिलाड़ियों को अंतिम रूप से शॉर्ट लिस्ट किया गया था. इसमें लिवरपूल के एलेक्सिस मैक एलिस्टर का नाम भी शामिल था. लेकिन वोटिंग में सालाह ने बाजी मारी. यह 10वां मौका है, जब लिवरपूल के किसी खिलाड़ी ने पीएफए पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है.
टेरी मैकडरमोट (1979-80), सर केनी डगलिश (1982-83), इयान रश (1983-84), जॉन बार्न्स (1987-88), स्टीवन गेरार्ड (2005-06), लुइस सुआरेज़ (2013-14) और वर्जिल वैन डाइक (2018-19) लिवरपूल में रहते हुए पुरुषों के पीएफए प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले अन्य खिलाड़ी हैं. मिस्त्र के मोहम्मद सालाह ने पूर्व में 2017-18 और 2021-22 में यह खिताब जीता था.
This very special award hits different when we have an important trophy to go along with it. Being champions is what matters and we will fight to do it again this season. I am incredible grateful to the players who voted for me. pic.twitter.com/L9nkm4ltMr
— Mohamed Salah (@MoSalah) August 20, 2025
मोहम्मद सालाह के लिए यह साल अच्छा रहा है. वह 2024-25 सत्र के लिए फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन फुटबॉलर ऑफ द ईयर और प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीजन पुरस्कार जीत चुकी हैं. मिस्त्र के मोहम्मद सालाह 2017-18 सीजन से लिवरपूल के लिए खेल रहे हैं. वह बतौर फॉर्वर्ड खेलते हैं. पिछले 8 साल में क्लब की सफलता में सालाह की अहम भूमिका रही है. 302 मैचों में वह 187 गोल कर चुके हैं. वहीं, 87 गोल में उन्होंने एसिस्ट किया है.
मोहम्मद सालाह ने 2011 में मिस्त्र सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था. अपने देश के लिए 105 मैचों में 60 गोल कर चुके हैं. सालाह ने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2010 में अल-मोकावलून टीम ने की थी. इसके बाद वह बासेल, चेल्सी, फियोरेंशिया, रोमा जैसे क्लबों के लिए खेले. 2017 से वह लिवरपूल के साथ जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें- Rashid Khan: राशिद खान ने बताया कौन है मौजूदा समय का बेस्ट टी20 स्पिनर, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं