
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना
खास बातें
- बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी मियामी ओपन से हुई बाहर
- बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को कूलहोफ और स्कूप्स्की की जोड़ी ने दी मात
- पिछले तीन साल से अक्सर एक साथ खेलते हैं बोपन्ना और शापोवालोव
भारत (India) के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और कनाडा (Canada) के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalov) पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में हारकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
पिछले तीन साल से अधिकतर टूर्नामेंट में जोड़ी बनाकर खेल रहे बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी अंतिम आठ के मैच में नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 2-6, 1-6 से हार गई.
बोपन्ना और शापोवलोव की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इससे पहले पिछले दौर में निकोला मेक्टिच और मेट पाविच की शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर उलटफेर किया था.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)