
Manu Bhaker reached final: पेरिस ओलंपिक के पहले दिन जरुर भारत की झोली में कोई पदक नहीं आया, लेकिन शाम होते-होते महिला शूटर मनु भाकर ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जगह बनाते हुए इतिहास रच दिया है. देश की बेटी के इस बड़े कारनामे से हर कोई खुश है.
पेरिस रवाना होने से पहले मनु ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत की थी. इस दौरान जब उनसे उनके सफर के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''मेरे हिसाब से हर मैच के अपने-अपने प्रतिस्पर्धा होते हैं. आप कभी कंपेयर नहीं कर सकते हो कि कौन सा वाला मुकाबला ज्यादा डिफिकल्ट था. मैं प्रत्येक मैच को एक एक्सपीरियंस के तौर पर लेती हूं कि वह मेरे ओलंपिक जर्नी में मदद करेगा. आगे मैं जो कुछ भी जितने वाली हूं. उसमें ये जर्नी मेरी हेल्प करेगी. आगे सारा एक्सपीरियंस काम आएगा.''
पेरिस ओलंपिक में भारत की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए 22 वर्षीय युवा एथलीट ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मुझे हमेशा उम्मीद (पदक की) रहती है. टूर्नामेंट में भारत बड़ा उम्मीदवार है पदक के लिए. टोक्यो ओलंपिक में भी भारत पदकों के लिहाज से बड़ा उम्मीदवार था. किसी तरह से कुछ चीजें ठीक तरह से नहीं बैठी पाई.''
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''पेरिस ओलंपिक के लिए हम सही दिशा में जा रहे हैं. टूर्नामेंट के लिए बहुत सारे युवा आए हैं. भारत में स्पोर्ट्स का कल्चर काफी तेजी से मजबूत हो रहा है. शूटिंग में पूरी टीम काम कर रही है. हमारे साथ पूरा स्पोर्ट्स साइंस काम कर रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे है और अच्छा काम का कर रहे. हमें सकारात्मक रहना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए.''
बता दें हरियाणा की बेटी ओलंपिक के जारी इवेंट में फाइनल तक का सफर तय करने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं. अब देश वासियों को उनसे दूसरे दिन गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! पाकिस्तान में रहते हैं 240 मिलियन लोग, पेरिस ओलंपिक में उतरे महज चंद खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं