विज्ञापन

''बात सुनते ही वह रोने लगी.'', चाचा ने बताया क्या है प्लान, हार नहीं मानने वाले हैं महावीर फोगाट

Mahavir Phogat Big Statement: विनेश फोगाट अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनके चाचा ने मीडिया संग हुई खास बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.

''बात सुनते ही वह रोने लगी.'', चाचा ने बताया क्या है प्लान, हार नहीं मानने वाले हैं महावीर फोगाट
Mahavir Phogat

Mahavir Phogat Big Statement: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद से पूरे देशवासी निराश हैं. विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनके चाचा महावीर फोगाट ने भी अपना विचार साझा किया है. ANI न्यूज एजेंसी के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है मेरे पास. सारे देश वासियों को गोल्ड मेडल की आस थी. हमारे लिए भी खुशी का दिन था. सुबह उठकर हमने पूरी तैयारी कर रखी थी. यह समाचार मेरे पास आया सुबह 9 से 10 बजे के बीच.''

पत्रकार ने जब सवाल किया कि मुश्किल के इस घड़ी में किसी का फोन आया है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''नहीं सर किसी से बात नहीं हुई है. केवल बजरंग का टेलीफोन आया था. उसने बताया पापा ऐसी ऐसी बात हो गई है. संगीता ने टेलीफोन उठाया था. बात सुनते ही वह रोने लगी.'

पत्रकार ने अगला सवाल किया कि क्या उम्मीद लग रही है अब? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''देखो क्या पता. मुझे तो नहीं पता. पत्रकार ने अगला सवाल किया कि उनके वजन में 100 ग्राम का फर्क है. क्या यह कुश्ती में जायज है. इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''जो नियम बनाया गया है उसमें 100 या 50 ग्राम ऊपर निचे होता है तो उसमें लड़ा देते हैं. लेकिन उन्होंने लड़ाया नहीं तो क्या बताऊं.''

पत्रकार का अगल सवाल था फेडरेशन और सरकार से क्या उम्मीद रखते हैं. इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, '' बजरंग से बात करने के बाद विचार करके फैसला लेंगे.'' 

देश वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''निराश ना हों. संगीता भी तैयारी कर रही है. मैंने बजरंग को भी बोला है. विनेश को कहूंगा बेटा 4 साल और तैयारी करो.'' यानी कहीं न कहीं महावीर फोगाट हार मानने को अब भी तैयार नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें- ''ओलिंपिक बेईमानी की हद'', आग बबूला हुए देशवासी, विनेश फोगाट को बताया चैंपियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com