Lamine Yamal created history: स्पेनिश फुटबॉलर लामिन यमल ने इतिहास रच दिया है. वह यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में गोल दागने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. टूर्नामेंट का एक बड़ा मुकाबला कल रात (9 जुलाई) जर्मनी के म्यूनिख में स्पेन और फ्रांस के बीच खेला गया. फ्रांस की तरफ से 8वें मिनट में काइलियन एमबाप्पे के क्रॉस हेडर पर रैंडल कोलो मुआनी ने पहला गोल दागा.
हालांकि, फ्रांस की यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह पाई. विपक्षी टीम की तरफ से 16 वर्षीय लामिन यमल ने 21वें मिनट में बॉक्स के बाहर से शानदार गोल किया. इसके साथ ही दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया.
🎯😮💨 pic.twitter.com/f20Q9fgfds
— Lamine Yamal 🇪🇸 (@LamineeYamal) July 10, 2024
स्कोर बराबरी पर पहुंचने के बाद दोनों टीमें जीत के लिए जी जान लगा रही थीं, लेकिन स्पेन की तरफ से 25वें मिनट में निर्णायक गोल देखने को मिला. टीम की तरफ से डैनी ओल्मो ने शानदार गोल दागा. इसके साथ ही स्पेन ने मैच को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया.
रोमांचकारी जीत के बाद यमल ने कहा, ''शुरुआती चरण में ही गोल खाने के बाद हम मुश्किल स्थिति में थे. मैच के दौरान मैंने केवल गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और सही तरीके से गोल करने में कामयाब रहा.''
अपनी प्रसन्नता को जाहिर करते हुए यमल ने कहा, ''मैं काफी प्रसन्न हूं. खेल के दौरान मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं. बस मैं अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं. इसके अलावा टीम की हरसंभव मदद करने की कोशिश करना चाहता हूं. टीम की जीत में गोल करके काफी प्रसन्न हूं.''
बता दें सेमी फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ मिली 2-1 की जीत के बाद स्पेन ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. यूरो 2024 का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के बीच जर्मनी के डार्टमंड बीवीबी स्टेडियम में खेला जाएगा.
दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी. वह सोमवार को स्पेन के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी. टूर्नामेंट से फ्रांस का खेल अब खत्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें- करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री को विदाई, भारत ने कुवैत के खिलाफ खेला ड्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं