भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (Indian men's hockey team goalkeeper PR Sreejesh) ने अपने करियर में 250 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. इस मौके पर श्रीजेश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल जो तस्वीर भारतीय गोलकीपर ने शेयर की है उसमें उनके साथी खिलाड़ी उन्हें इस मौके के लिए अभिवादन दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीआर श्रीजेश ने लिखा, 'अपने जीवन के 250 दिन मैंने अपने देश के लिए हॉकी खेली, और मैंने इसे हासिल करने के लिए 7780 दिनों का ट्रेनिंग लिया, आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.' श्रीजेश की इस तस्वीर पर हॉकी फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और हॉकी गोलकीपर को शुक्रिया भी कह रहे हैं.
बता दें कि 33 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए हॉकी 2006 से खेलना शुरू किया था. श्रीलंका में खेले गए साउथ एशियन गेम्स में श्रीजेश ने अपना डेब्यू किया था. हालांकि शुरूआत में वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे लेकिन आखिर में 2011 के बाद से उन्हें पहचान मिल और टीम में रेगुलकर तौर पर बने रहे.
250 days of my life I played hockey for my country…. and I trained 7780 days to achieved this
— sreejesh p r (@16Sreejesh) February 27, 2022
Thank you very much for your all support and trust #thankyou #my #team # pic.twitter.com/GglGf50Or1
बता दें कि बेहद सफल करियर में, श्रीजेश ने कई पुरस्कार जीते हैं जिसमें 2013 एशिया कप और 2014 चैंपियंस ट्रॉफी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कार भी हासिल करने में सफल रहे थे. कप्तान के रूप में, उन्होंने 2016 में FIH मेन्स हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को रजत पदक और 2018 में उसी टूर्नामेंट में एक और रजत पदक दिलाया था.
उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक के लिए भारत की कप्तानी भी की और टोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने में उनका पऱफॉर्मेंस अहम रहा था. श्रीजेश को भारतीय हॉकी का दीवार माना जाता है. उनकी उपलब्धियों के कारण उन्हें 2015 में अर्जुन पुरस्कार और 2017 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. श्रीजेश को 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं