विज्ञापन

India vs China Final: "जो भी फाइनल होगा..." पूर्व कप्तान सविता ने बताया चीन के खिलाफ किस रणनीति को अपनाएगी भारतीय टीम

India vs China Final: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बुधवार को फाइनल में भारत का सामना चीन से होना है.

India vs China Final: "जो भी फाइनल होगा..." पूर्व कप्तान सविता ने बताया चीन के खिलाफ किस रणनीति को अपनाएगी भारतीय टीम
Indian women's hockey team: भारत ने जापान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बुधवार को फाइनल में भारत का सामना चीन से होना है. भारत ने सेमीफाइनल में जापाना को 2-0 से हराया. सेमीफाइनल में आखिरी क्वार्टर में भारत ने दोनों गोल किए. वहीं भारत की जीत के बाद महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह और गोलकीपर सविता से एनडीटीवी से बातचीत की है.

भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा. भारत के लिए नवनीत कौर (48वें मिनट में) और लालरेम्सियामी (56वें मिनट में) ने गोल किया. भारत ने अपने पांच मैचों में बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसमें चीन पर 3-0 की जीत भी शामिल थी. इससे पहले भारतीय टीम ने पूल मैच में 11वें स्थान पर मौजूद जापान को 3-0 से हराया था.

भारत की जीत के बाद महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा,"हमने कभी हार नहीं मानी थी. हम जानते थे कि हमें सही समय मिलेगा. पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन वो हमारा फेल नहीं हुआ, क्योंकि हमने वेरिएशन करने का प्रयास किया. मैं जापान के डिफेंस को इसका क्रेडिट दूंगा कि उन्होंने वेरिएशन को रोक दिया."

वहीं जब जापान की गोलकीपर से पूछा गया कि उनका रॉल मोडल कौन है, तो उन्होंने सविता का नाम लिया. इसको लेकर सविचा ने कहा,"ये मेरे लिए एक रिस्पेक्ट है, और जो वो गेम खेली और इतना छोटा स्कोर रहा है तो सबसे बड़ा क्रेडिट उन्हीं को जाता है. हमेशा भविष्य में भी मेरी शुभकामनाएं उसके साथ रहेंगी. बतौर गोलकीपर मुझे खुशी है कि कोई इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मैं उसकी आइडियल हूं."

वहीं चाइना के खिलाफ फाइनल को लेकर कोच हरेंद्र ने कहा,"जो सभी की उम्मीदें हैं, वह उसे ही पूरा करेंगे." वहीं सविता ने चाइना के खिलाफ मैच को लेकर कहा,"हम अपने सभी विरोधी का आदर करते हैं, लेकिन हमारी जो स्ट्रेंथ हैं, हमें उसपर विश्वास है, हमें उसी पर लगातार काम करना है तो जो भी फाइनल होगा, निश्चित तौर पर उत्साहित होगा. हम देखेंगे कि हमारी क्या स्ट्रेंथ हैं और हम उन पर किस चीज पर हावी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: "अपनी पानी की बोतलों को..." 'किंग ऑफ क्ले' राफेल नडाल के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए रोजर फेडरर

यह भी पढ़ें: महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी: रोमांचक सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com