
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:
मुंबई में एक बड़े ब्लास्ट की धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर आया और इसके बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर है. बता दें कि मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन रूम नंबर 112 पर यह धमकी भरा कॉल आया था और कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
कॉलर ने दावा किया कि मुंबई के जेजे मार्ग इलाके में एक शख्स को बात करते हुए उसने सुना कि वह मुंबई को बम से उड़ाने की बात कर रहा था. राजीव सिंह नाम के शख्स ने यह जानकारी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर को दी, जिसके बाद लोकल पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड टीम को अलर्ट किया गया, लेकिन जांच पड़ताल के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
अफवाह फैलाने के आरोप में राजीव सिंह नामक कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं