
आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले तक किसी भी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला था, लेकिन लीग के 60वें मुकाबले में जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा, वैसे ही एक साथ तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं. गुजरात टाइटंस की जीत का सीधा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को हुआ है. दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद गुजरात के 18 अंक हैं और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बेंगलुरु और पंजाब 17-17 अंकों के साथ क्वालीफाई करने में सफल हुई हैं. अब एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स रेस में हैं.
एक जीत और तीन टीम प्लेऑफ में
गुजरात टाइटंस की इस जीत का मतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ का टिकट मिला. अब रेस में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. मुंबई इंडियंस के दो मैच बचे हैं, जिसमें एक मुकाबला उसका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है.

मुंबई इंडियंस के 14 अंक हैं. जबकि दिल्ली के 12 मैचों में 13 अंक हैं. जबकि लखनऊ के 10 अंक हैं और उसके तीन मुकाबले बचे हैं. ऐसे में मुंबई और दिल्ली में से कोई एक ही टीम 17 अंक (मुंबई इंडियंस के मामले में 18 अंक) हासिल कर सकती है. ऐसी स्थिति में इन तीन टीमों ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया.
अब ऐसा है प्लेऑफ का समीकरण
मुंबई इंडियंस अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक होंगे और ऐसी सूरत में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अगर मुंबई ने दिल्ली को हरा दिया, लेकिन पंजाब से हार गई तो ऐसी स्थिति में भी वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, बशर्ते उसका नेट रन रेट लखनऊ से बेहतर हो.
दिल्ली कैपिटल्स को यहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे. अगर उसे एक भी मैच में हार मिली तो उसके अधिकतम 15 अंक होंगे. ऐसी स्थिति में दिल्ली को प्लेऑफ के लिए नसीब का सहारा होगा.
लखनऊ अगर अपने बचे सभी मैच जीत जाती है को उसके यहां से अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है. ऐसी सूरत में उसे प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा. लखनऊ को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई को दिल्ली और पंजाब के खिलाफ हार मिले, जबकि दिल्ली को पंजाब के खिलाफ हार मिले. अगर ऐसा होता है तो लखनऊ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं