
करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री को यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि आगामी एशियाई कप फुटबॉल में भारत के ग्रुप प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान गुणवत्ता के मामले में उनकी टीम से बेहतर है, लेकिन उन्होंने माना कि खिलाफ खेलने से टीम के स्तर को परखने का एक मौका मिलेगा. इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में ग्रुप बी में शामिल भारत का सामना 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इसके बाद उज्बेकिस्तान (18 जनवरी) और सीरिया (23 जनवरी) से भिड़ेगी. प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें और छह समूहों में से चार सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वाली टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.
भारत को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी दो टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
"Thank you for your support in advance. We'll try everything to make you guys proud" 🇮🇳
— Indian Football Team (@IndianFootball) January 9, 2024
Hear it from our skipper @chetrisunil11 https://t.co/gLrr9paKMC#AsianCup2023 #BlueTigers #IndianFootball pic.twitter.com/XNkhXJ6lus
छेत्री ने कहा, ‘यह हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है. हमें एशिया में सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया और उज्बेकिस्तान जैसी टीमें शायद विश्व कप स्तर की हैं, इसलिए आप उनके खिलाफ खुद को परख सकते हैं.' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि हमने पिछले सात-आठ वर्षों में काफी सुधार किया है. आप बड़ी टीमों के साथ खेल कर ही खुद को आंक सकते हैं. आपके पास उनके खेल की गति और रणनीति को समझने का मौका होगा. हमारे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है.'
𝗜𝘁 𝗱𝗼𝗲𝘀𝗻'𝘁 𝗴𝗲𝘁 𝗯𝗶𝗴𝗴𝗲𝗿 𝘁𝗵𝗮𝗻 𝘁𝗵𝗶𝘀
— Indian Football Team (@IndianFootball) January 4, 2024
India's Asian Dream
🇭🇲🇺🇿🇸🇾
Catch the #BlueTigers LIVE in action at the #AsianCup2023 only on @sports18 and @JioCinema #IndianFootball pic.twitter.com/Tx9b16ghvO
अपना तीसरा एशियाई कप खेल रहे 39 साल के छेत्री उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2011 में भारत को 4-0 से हराया था. छेत्री ने हालांकि माना कि जब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन अब स्थिति काफी अलग है और उनकी टीम की तैयारी बेहतर है. उन्होंने कहा, ‘तब हमें ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. अभी हमारे पास उनकी टीम के खिलाड़ियों की जानकारी है. हमने फलस्तीन और बहरीन के खिलाफ उनके मैत्री मैच देखे हैं. हम जानते हैं कि उनके खिलाड़ी किस लीग में हैं. हम खिलाड़ियों के व्यक्तिगत खेल के वीडियो का भी आकलन कर रहे है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं