भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women) ने शुक्रवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में अपने अभियान की शुरुआत फेवरेट ऑस्ट्रेलिया (Australia Women) के खिलाफ एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इसका मतलब ये था कि विस्फोटक शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बल्लेबाजी के लिए आने वाले थे. हालांकि मंधाना जल्दी चली गई लेकिन शेफाली ने पावरप्ले में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर भारत को एक तेज शुरुआत दिलाई.
भारत का स्कोर 65/1 का था, तब शेफाली को तहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) ने अपनी गेंद में उलझाया और एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने बिना समय लगाए भारतीय बल्लेबाज को स्टंपिंग कर दिया इससे पहले वो अपना पैर बैटिंग क्रीज के अंदर ले आती.
Ball in the wrong hand
— Pushkar Pushp (@ppushp7) July 29, 2022
Shafali Verma survives#INDvAUS #CWG2022 pic.twitter.com/URJnph9NFJ
लेकिन फैसले को तीसरे अंपायर के पास भेज दिया गया. रिप्ले को देखते हुए ये मालुम हुआ की हीली ने बेल्स को दाएं हाथ से गिराया था, जबकि गेंद उनके बाएं हाथ में रह गई थी.
क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर गेंद स्टंपिंग करने वाले फिलडर के उसी हाथ में होनी चाहिए जिसमें विकेट्स को छूकर बेल्स गिराए हैं.
इसका मतलब शेफाली वर्मा 34 रन पर इस मौके पर आउट होने से बच गई. बाद में वर्मा 48 रन पर आउट हो गई लेकिन उन्होंने भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई.
* IND Predicted XI vs WI: पहले टी20 में कैसी होगी रोहित शर्मा की टीम, क्या Ashwin को मिलेगा मौका?
* Birmingham 2022: हाथ में तिरंगा लिए पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह ने भारतीय दल की अगुवाई की- VIDEO
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं