विज्ञापन

विश्व जूनियर चैंपियनशिप: तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास, 17 साल की उम्र में ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय

BWF World Junior Championships 2025: भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त तन्वी शर्मा ने चीन की लियू सी या के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

विश्व जूनियर चैंपियनशिप: तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास, 17 साल की उम्र में ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय
  • भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी तन्वी शर्मा ने विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया.
  • तन्वी ने सेमीफाइनल में चीन की लियू सी या को 15-11, 15-9 से हराकर जीत हासिल की.
  • तन्वी विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

BWF World Junior Championships 2025: भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त तन्वी शर्मा ने चीन की लियू सी या के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. सोलह साल की तन्वी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर 15-11, 15-9 से जीत दर्ज की. वह इस तरह इस टूर्नामेंट के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पूर्व विश्व नंबर एक साइना नेहवाल और अपर्णा पोपट के बाद केवल तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी.

फाइनल में तन्वी का मुकाबला अब थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त अन्यापत पिचिटप्रीचसाक से होगा. पिचिटप्रीचसाक ने दूसरे सेमीफाइनल में  हमवतन यातावीमिन केतक्लियेंग को एक गेम से पिछड़ने के बाद 10-15, 15-11, 15-5 से हराकर वापसी की. तन्वी ने 17 साल में पहली बार विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक सुनिश्चित किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने ली के खिलाफ शुरुआत से ही अपने शानदार खेल का लोहा मनवाया. उन्होंने कोर्ट के अगले हिस्से शानदार इस्तेमाल करते हुए चीन की खिलाड़ी पर दबाव बना दिया. भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआती गेम में 7-3 की बढ़त बना ली और हालांकि लियू एक समय पर अंतर को 8-7 तक कम करने में कामयाब रहीं, लेकिन तन्वी पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा.

तन्वी ने पहला गेम केवल 13 मिनट में समाप्त कर दिया. उन्होंने दूसरे सेट में तेजी से 12-4 की बढ़त ली लेकिन चीन की खिलाड़ी ने लगातार अंक जुटाते हुए वापसी की कोशिश की. तन्वी ने हालांकि उनकी कोशिश को नाकाम करते हुए प्रभावशाली जीत दर्ज की.

तन्वी ने मैच के बाद कहा,"मैं आज बहुत सहज महसूस कर रही थी और जिस तरह से मैं खेल रही थी उससे बहुत खुश हूं. मैंने दूसरे गेम में 12-4 के स्कोर पर कुछ गलतियां की लेकिन कोच की सलाह से वापसी करने में सफल रही." इससे पहले पुरुषों के एकल में इंडोनेशिया के मोहम्मद जाकी उबैदुल्लाह ने चीन के ली ची हैंग को 14-16, 16-14, 15-12 से  हराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com