विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

नए साल में 200 और रेलवे स्टेशनों पर दी जाएगी वाई-फाई सुविधा : सुरेश प्रभु

नए साल में 200 और रेलवे स्टेशनों पर दी जाएगी वाई-फाई सुविधा : सुरेश प्रभु
सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)
तिरुअनंतपुरम: रेल यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के अपने कार्यक्रम के तहत रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को यहां कहा कि 200 और स्टेशनों तथा कुछ अतिरिक्त ट्रेनों में 2017 में वाईफाई सेवा मुहैया कराई जाएगी.

कन्नूर, एर्णाकुलम और कोल्लम में रेल यात्रियों के लिए छह वाई-फाई सेवा प्रदान करते हुए उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इस साल 100 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा लगायी गई और 2017 में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा, "अगले साल और ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाएगी." उन्होंने कहा कि शहरों और नगरों में सभी रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. प्रभु ने कहा कि स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ी निर्माण के लिए भी कदम उठाया गया है.

केरल में विकास परियोजनाओं के वास्ते रेलवे के साथ संयुक्त उपक्रम के लिए दस्तखत करने के केरल सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि भागीदार के तौर पर राज्य में रेलवे विकसित होगा. प्रभु ने स्वीकार किया कि केरल में रेलवे में निवेश की कमी है और कहा कि राजग सरकार का कदम रूख को बदलना है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
WiFi Facility On Railway Station, Wifi Facility On Trains, Suresh Prabhu, रेल्वे स्टेशन पर वाईफाई सेवा, सुरेश प्रभु, ट्रेन में वाई-फाई सेवा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com