विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

उत्तर प्रदेश : संभल में बिजली की तार की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत

उत्तर प्रदेश : संभल में बिजली की तार की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत
बारात आने पर हुए हादसे में मरने वाले दोनों किशोर थे, जिनकी आयु 18 और 19 वर्ष थी...
संभल (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रजपुरा थानाक्षेत्र के जेतोरा गांव में बिजली की तार की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई है, और पांच अन्य ज़ख्मी हुए हैं.

थाना प्रभारी प्रीति योगेंद्र कृष्ण यादव ने बुधवार को बताया कि जेतोरा गांव में साद नगर से बारात आई हुई थी. देर रात को अचानक बिजली का एक तार टूटकर बैंड के साथ चल रही रंगशाला पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर अवधेश (18) और शैलेश (19) की मौत हो गई.

थाना प्रभारी के मुताबिक, हादसे में पांच अन्य लोग ज़ख्मी भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: