विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

अज्ञात हमलावरों ने डिप्टी मेयर को गोली मारकर जख्मी किया

अज्ञात हमलावरों ने डिप्टी मेयर को गोली मारकर जख्मी किया
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना अन्तर्गत पुरानी पुलिस लाइन के समीप अपराधियों ने आरा नगर निगम के डिप्टी मेयर बसंत सिंह को आज सुबह उस समय गोली मारकर घायल कर दिया जब वे टहलने के लिए निकले थे। पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने बताया कि जख्मी उपमहापौर को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

उपमहापौर पर हमले के कारण के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे और गोलीबारी करने के बाद फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और घटना की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को करीब आधा घंटे तक बाधित किए रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, भोजपुर, आरा, नवादा, डिप्टी मेयर, बसंत सिंह, Bihar, Bhojpur, Aara, Navada, Deputy Mayor, Basant Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com