बहराइच:
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो सगी बहनों के शव संदिग्ध हालत में पेड़ पर फंदे से लटकते पाए गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के चंदनपुर गांव में शनिवार को दो बहनों के शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए।
इन लड़कियों के माता-पिता की काफी पहले मौत हो चुकी थी। वे अपने भाई और भाभी के साथ रहती थीं। परिजन के मुताबिक शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों बहनों की अपनी भाभी से कहासुनी हुई थी। इस पर भाई ने उन्हें डांटा-फटकारा था। उसके बाद से ही दोनों घर से गायब हो गईं और शाम को उनके शव पेड़ पर लगे फंदे से लटकते पाए गए।
पुलिस अधीक्षक एस वर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।
इन लड़कियों के माता-पिता की काफी पहले मौत हो चुकी थी। वे अपने भाई और भाभी के साथ रहती थीं। परिजन के मुताबिक शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों बहनों की अपनी भाभी से कहासुनी हुई थी। इस पर भाई ने उन्हें डांटा-फटकारा था। उसके बाद से ही दोनों घर से गायब हो गईं और शाम को उनके शव पेड़ पर लगे फंदे से लटकते पाए गए।
पुलिस अधीक्षक एस वर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं