विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

इंदौर से दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे रेल राज्यमंत्री

इंदौर से दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे रेल राज्यमंत्री
इंदौर: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से केरल के कोचूवेली और महाराष्ट्र के पुणे को जोड़ने वाली दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों को कल 28 जून को हरी झंडी दिखायेंगे। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने आज बताया कि सिन्हा इंदौर रेलवे स्टेशन पर कल आयोजित शुभारंभ समारोह के दौरान इंदौर.कोचूवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को पहले सफर पर रवाना करेंगे। अधिकारी ने बताया कि सिन्हा कल नजदीकी महू रेलवे स्टेशन पर इंदौर-महू खंड में विद्युतीकरण परियोजना का शिलान्यास और इस खंड पर डेमू सेवाओं की शुरूआत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन इंदौर और महू के रेलवे स्टेशनों पर आयोजित दोनों समारोहों की मुख्य अतिथि होंगी।

इन ट्रेनों से अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा
रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के सदस्य नागेश नामजोशी ने बताया कि इंदौर-कोचूवेली एक्सप्रेस इंदौर से हर हफ्ते मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन के जरिये मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी की देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। नामजोशी ने बताया कि इंदौर-पुणे एक्सप्रेस इंदौर से हर हफ्ते मंगलवार और शनिवार को रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेल राज्यमंत्री, मनोज सिन्हा, इंदौर, कोचूवेली, पुणे, एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे, Minister Of State For Railways, Manoj Sinha, Indore, Pune, Express Train, Railways
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com