विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में लगी आग से दो की मौत, आठ झुलसे

रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में लगी आग से दो की मौत, आठ झुलसे
अहमदाबाद: गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की रिफाइनरी में लगी आग से झुलसे दो लोगों की मौत हो गई है. यह ख़बर समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है.

इससे पहले कंपनी ने गुरुवार को ही एक बयान जारी कर कहा था, "रिलायंस के फायर ब्रिगेड विभाग ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन इसमें आठ कॉन्ट्रैक्ट कामगार झुलस गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है..." बयान में यह भी कहा गया था कि रिफाइनरी का सारा कामकाज सामान्य हो चुका है.

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 6,60,000 बैरल प्रतिदिन गैसोलीन बनाने की क्षमता वाली रिफाइनरी के फ्लूड कैटेलिटिक क्रैकिंग यूनिट (एफसीसीयू) में यह आग तड़के लगी थी.

मुकेश अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस की गुजरात के जामनगर में दो अत्याधुनिक रिफाइनरी हैं, जो कुल मिलाकर प्रतिदिन 12 लाख बैरल कच्चे तेल को प्रोसेस करने में सक्षम हैं.

आग उस इलाके में लगी, जो रिफाइनरी के डोमेस्टिक टैरिफ एरिया (डीटीए) में स्थित है. रिफाइनरी के स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन में एक और रिफाइनरी भी मौजूद है, जिसकी क्षमता 5,40,000 बैरल प्रतिदिन है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com