विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

जम्मू : मंदिर को कथित रूप से अपवित्र करने के मामले में प्रदर्शन, आगजनी

जम्मू : मंदिर को कथित रूप से अपवित्र करने के मामले में प्रदर्शन, आगजनी
जम्मू: जम्मू में 'दिमागी रूप से अस्थिर' एक व्यक्ति ने मंगलवार को कथित रूप से एक मंदिर में तोड़फोड़ की, जिसके विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला किया और कुछ वाहनों में आग लगा दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति शाम में जानीपुर स्थित आप शंभू मंदिर में कथित रूप से घुसा और उसने कुछ चीजों और खिड़की के शीशों को तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को पकड़ने की मांग की।

जम्मू उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया कि इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और तीन वाहनों में आग लगा दी। बहरहाल, व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू, मंदिर में तोड़फोड़, प्रदर्शन, पुलिस, Tension, Jammu, Desecration Of Temple, Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com