
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेंगलुरू से सउदी अरब के दम्माम जा रहा था विमान
विमान में किसी प्रकार की खामी नजर नहीं आई
निरीक्षण के बाद आगे उड़ान की अनुमति दी गई
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 737-800 को सुरक्षित उतार लिया गया और इसमें कोई यात्री अथवा चालक दल का सदस्य हताहत नहीं हुया है. उन्होंने बताया कि विमान के निरीक्षण के बाद उसे आगे उड़ान की अनुमति दे दी गई. उड़ान संख्या आईएक्सई-885 ने कल 18:13 बजे मेंगलुरू हवाईअड्डे से सउदी अरब के दम्माम के लिए उड़ान भरी थी.
प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के बाद मेंगलुरू के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान में एक चिंगारी देखी और फ्लाइट कमांडर को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने के बाद विमान को कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया.’’ उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान को करीब 19:30 बजे ‘सावधानी पूर्वक’ कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतार लिया गया.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अभियंताओं ने विमान का निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें इसमें किसी प्रकार की खामी नजर नहीं आई. प्रवक्ता ने बताया कि निरीक्षण के बाद विमान को करीब 10:30 बजे कोच्चि से सउदी अरब के दम्माम रवाना कर दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयर इंडिया एक्सप्रेस, मेंगलुरू-दम्माम उड़ान, आपात लैंडिंग, कोच्चि, विमान में चिंगारी, Air India Express, Mengluru-Dammam Flight, Emergency Landing, Kochchi