विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

नितिन गडकरी ने मंत्रियों के पीए पर चुटकी लेते हुए कहा, 'चाय से गर्म होती है केतली'

नितिन गडकरी ने मंत्रियों के पीए पर चुटकी लेते हुए कहा, 'चाय से गर्म होती है केतली'
नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर
पुणे: केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने रविवार को मंत्रियों के अति उत्साही निजी सहयोगियों (पीए) की कार्यशैली पर चुटकी लेते हुए कहा कि कई बार 'केतली चाय से ज्यादा गर्म होती है।' गडकरी ने इस सिलसिले में एक वाकया बयान किया कि कैसे उनके अपने पीए ने एक रेलवे स्टेशन मास्टर को निर्देश दिया कि गडकरी जिस ट्रेन में सफर कर रहे हैं, वह निकास मार्ग से लगे प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर रुके।

उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक के अंतिम दिन कहा, 'मैं ट्रेन से नागपुर सफर कर रहा था। मेरे पीए ने स्टेशन मास्टर को फोन किया और कहा कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 में प्रवेश करे और रुके क्योंकि मेरे पांव में चोट लगी थी। मैं आश्चर्य करता रहा क्योंकि यह मेरी जानकारी के बगैर किया गया था।'

गडकरी ने कहा, 'यह चाय से ज्यादा गर्म केतली जैसा मामला है।' बहरहाल, प्रतिनिधियों के ठहाके के बीच उन्होंने साफ किया कि वह महाराष्ट्र की चर्चा नहीं कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, 'अगर यह टोपी (पीए लोगों के बारे में उनकी चुटकी) किसी पर ठीक बैठती हो, तो इसे महज एक इत्तेफाक मानें।'

उल्लेखनीय है कि जब गडकरी यह चुटकी ले रहे थे तो महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से मंच पर साथ बैठे थे, जिन्हें कई आरोपों के मद्देनजर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था और इन आरोपों में उनके 'पीए' की रिश्वतखोरी का एक कथित मामला शामिल है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, मंत्रियों के पीए, बीजेपी, महाराष्ट्र, Nitin Gadkari, Ministerial PAs, BJP, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com