विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2016

गाजियाबाद : आबकारी विभाग ने पकड़ी 50 लाख की शराब

गाजियाबाद : आबकारी विभाग ने पकड़ी 50 लाख की शराब
प्रतीकात्मक तस्वीर
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आबकारी विभाग ने एक अभियान के तहत छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही थी। तभी पुसिल ने एक गाड़ी को रोका, गाड़ी में शराब की हजारों पेटियां थी। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि वन्दना एन्कलेव खोड़ा से 15 पेटी, संडे मार्केट खोड़ा से 1 पेटी, सैनिक विहार खोड़ा से 1 पेटी, कमला हॉल विजय नगर से 1 पेटी शराब बरामद की गई हैं।

आबकारी इंस्पेक्टर आरपी सिंह के नेतृत्व में लोनी में नाईपुरा, अंकुर विहार, गगन विहार, हर्ष विहार, भोपुरा से 9 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत आबकारी इंस्पेक्टर पीसी दीक्षित के नेतृत्व में महमदपुर, सुजानपुर, कादराबाद से 3 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, गाजियाबाद, आबकारी विभाग, पुसिल, शराब, Illegal Liquor, Excise Department, Ghaziabad, Delhi, Police