विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

IIT प्रवेश परीक्षा में कम अंक आने पर लड़की ने कथित रूप से कूदकर खुदकुशी की

IIT प्रवेश परीक्षा में कम अंक आने पर लड़की ने कथित रूप से कूदकर खुदकुशी की
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोटा (राजस्थान): आईआईटी में दाखिले के लिए तैयारी करने वाली 17 साल की युवती ने आईआईटी-जेईई की मुख्य परीक्षा में कम अंक आने से दुखी होकर कथित तौर पर अपने कोचिंग की ही छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जेईई की मुख्य परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित हुए हैं।

कोटा में छात्रों की आत्महत्या का पांचवां मामला
पुलिस ने बताया कि इस साल कोटा में छात्रों के आत्महत्या करने का यह पांचवां मामला है। जवाहरनगर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी हरीश भारती ने बताया कि कीर्ति ने गुरुवार सुबह कोचिंग संस्थान की पांचवी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। वह परीक्षा में अपने कम अंक आने से निराश थी। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली के इंदिरा विहार की रहने वाली थी लड़की
पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली थी और यहा इंदिरा विहार में किराये के मकान में रहती थी। वह पिछले दो साल से कोटा में आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग कर रही थी। पुलिस ने बताया कि लड़की के कमरे से आत्महत्या नोट बरामद नहीं हुआ है और अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया जा सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com