विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

फरीदाबाद : गैंगरेप पीड़िता ने गुहार नहीं सुने जाने पर दी जान देने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : गैंगरेप पीड़िता ने गुहार नहीं सुने जाने पर दी जान देने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठी गैंगरेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. महिला कई दिनों से यहां धरने पर बैठी थी, जिसे पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाया परंतु वह नहीं मानी.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पिछले दिनों फरीदाबाद निवासी महिला ने अवधेश पंडित, रितू व तनु उर्फ जोगेश के खिलाफ धारा 328, 376डी, 450, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय के समक्ष कई दिनों से धरने पर बैठी थी.

पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके उक्त महिला पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर धरना देकर पुलिस को आत्महत्या करने की धमकी देने लगी, जिस पर बुधवार शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धरनास्थल पर उसका सहयोग करने के आरोप में भी मिथलेश मिश्रा नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, फरीदाबाद, गैंगरेप, गैंगरेप पीड़िता, Haryana, Faridabad, Gangrape, Gangrape Survivor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com